मिशन बंगाल पर निकलेंगे पीएम मोदी, मार्च के पहले सप्ताह में तीन दिन करेंगे दौरा

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्टिव मोड में हैं. कांग्रेस जहां अलग-अलग राज्यों में गठबंधन को लेकर बात कर रही है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी के दिग्गज नेता अलग-अलग राज्य में दौरा कर चुनावी रणनीति को सेट करने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल का दौरा तय हो गया है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी के दौरे के बाद बीजेपी का मिशन बंगाल जोर पकड़ेगा.

इस दिन बंगाल दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा तय हो गया. पीएम मोदी मार्च के पहले सप्ताह में तीन दिन पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. वे एक और दो मार्च को बंगाल का दौरा करेंगे. एक मार्च को आरामबाग़ में पीएम की जनसभा, दो मार्च को कृष्णानगर में पीएम की जनसभा संबोधित करेंगे. इसके बाद 6 मार्च को बारासात में पीएम का दौरा होगा.

बीजेपी का मिशन बंगाल

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का यह पश्चिम बंगाल दौरा एक तरह से लोकसभा चुनावों का शंखनाद होगा. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर बंगाल में बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटों पर जीत दिलाने के पार्टी के अभियान की शुरुआत करेंगे. यानी कुल मिलाकर पीएम मोदी के दौरे के बाद बीजेपी का मिशन बंगाल जोर पकड़ेगा. बताया जा रहा है कि बीजेपी का यहां 42 में से 30 सीटें जीतने का इरादा है.

ये भी पढ़ें-

Loksabha Eletion: न कांग्रेस न सपा, BJP की होगी भव्य जीतः डॉ. दिनेश शर्मा

Varanasi News: गरीब, वंचित, पिछड़ा और दलित के लिए सरकार की नीयत साफ: पीएम मोदी

कांग्रेस ने यूपी की 9 सीटों पर तय किए अपने उम्मीदवार! इन नामों पर लग सकती है मुहर

 

Latest News

योगी सरकार विकास के साथ विरासत को संजोते हुए काशी के यातायात को बना रही है बेहतर

विकास के साथ विरासत को संजोते हुए काशी अत्याधुनिक होती जा रही है। योगी सरकार  काशी के यातायात को...

More Articles Like This

Exit mobile version