MP Election Result 2023 Latest UPDATE: मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव के बाद आज सुबह से ही मतगणना शुरू हो गई है. चुनावी रुझान लगातार सामने आ रहे हैं. मध्य प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार और किसकी होगी हार यह आज शाम तक क्लियर हो जाएगा. शुरुआती रुझान में बीजेपी बहुमत को पार करती नजर आ रही है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के किसी सीट पर कौन पार्टी आगे चल रही है. देखिए मध्य प्रदेश विधानसभा नतीजों से जुड़ी हर अपडेट…
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लेटेस्ट अपडेट
मध्य प्रदेश में बीजेपी बंपर जीत की ओर आगे बढ़ती हुइी नजर आ रही है. वहीं, कांग्रेस काफी पीछे छुटती नजर आ रही है. बता दें कि मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं. 152 सीटों पर बीजेपी और 76 सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है. 2 सीटों पर अन्य आगे हैं. इस तरह चुनावी रुझान को देखा जाए तो एक बार फिर मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है.
कैलाश विजयवर्गीय दस हजार वोट से आगे
- 847 वोट से पीछे हुए जयवर्धन सिंह
- दिग्विजय सिंह के बेटे हैं जयवर्धन सिंह
- राघौगढ़ से कांग्रेस की टिकट पर प्रत्याशी हैं जयवर्धन सिंह
जबलपुर पश्चिम में BJP आगे
- बालाघाट में BJP आगे
- छिंदवाड़ा में कांग्रेस आगे
Narottam Mishra Trail: 7000 वोट से नरोत्तम मिश्रा पीछे
MP Chunav Result Update: पन्ना की तीनों सीट पर BJP आगे
- पन्ना में 2 राउंड की वोटिंग खत्म
- पन्ना जिले की तीनों विधानसभा में 2 राउंड की काउंटिंग पूरी
- पन्ना विधानसभा में भाजपा को 4048 और कांग्रेस को 3723 वोट
- पवई विधानसभा में भाजपा को 8994 और कांग्रेस को 5792 वोट
- गुनौर विधानसभा में भाजपा को 3411 और कांग्रेस को 3315 वोट
पन्ना की तीनों विधानसभाओं में भाजपा आगे चल रही है
Dabra Election Result Live: इमरती देवी आगे
- डबरा विधानसभा सीट पर BJP आगे
- BJP प्रत्याशी इमरती देवी ने बनाई बढ़त
- डबरा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी 1242 वोट से आगे
- 5633 वोट- बीजेपी
- 4391 वोट – कांग्रेस
ये भी पढ़ें- Election Result 2023 Update: MP-राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कहां कौन आगे, देखिए पल-पल का आंकड़ा