MP Chunav: जहां जहां आई कांग्रेस, वहां आई तबाही, पीएम मोदी ने बड़वानी से साधा विपक्ष पर निशाना

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Madhya Pradesh Election: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 17 नवंबर को होनी है. इस बीच तमाम सियासी दल जोर शोर के साथ चुनावी महाअभियान में लगे हैं. आज पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के बड़वानी पहुंचे. यहां पर उन्होंने विशाल सभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि सत्ता पाने के लिए कांग्रेस कुछ भी वादा कर सकती है.

कांग्रेस पर पीएम का हमला
मध्य प्रदेश के बड़वानी पहुंचे पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुर्सी पाने के लिए कांग्रेस मध्य प्रदेश के लोगों से सोने का महल बनाने का भी वादा कर सकती है. अब वे सोना कौनसा लाएंगे? आलू वाला? कोई भरोसा नहीं वे कहेंगे कि सोने का महल देंगे और बाद में कहेंगे आलू से सोना निकालूंगा तब बनाऊंगा.

यह भी पढ़ें- पत्नी नवाज से अलग हुए रेमंड्स के ‘कंप्लीट मैन’ गौतम सिंघानिया, जारी किया बयान, 32 साल से थे साथ

बीजेपी का संकल्प परिवार को समृद्ध करने वाला
बड़वानी में पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र युवाओं, महिलाओं को और सशक्त बनाने वाला है. भाजपा का संकल्प पत्र आदिवासी, पिछड़ों, गरीबों और दलितों को नया संबल देने वाला है. भाजपा का संकल्प पत्र मेरे परिवार के आप सभी लोगों को मजबूत जिंदगी देने वाला है. ये भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि भाजपा जो कहती है वो करके दिखाती है. आपसे किए हर वायदे पूरे होंगे, ये मोदी की गारंटी है.

इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा, “भाजपा भारत को विकसित बनाने के संकल्प के साथ निकली है. मध्य प्रदेश के गांव-गांव से स्वर निकल रहा है कि फिर एक बार भाजपा सरकार. आज कल मध्य प्रदेश में एक और नारा गूंज रहा है, यह नारा लोगों के दिल से निकला है और यह नारा है कांग्रेस आई तबाही लाई.” जानकारी दें कि मध्यप्रदेश में आगामी 17 नवंबर को चुनाव होने को होने को है. जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

यह भी पढ़ें- सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल, भगवान राम के बाद मां लक्ष्मी का किया अपमान!

Latest News

Sikar Crime: सीकर में बदमाश ने पुलिस पर किया हमला, दो SHO सहित 11 पुलिसकर्मी घायल

Sikar Crime: राजस्थान से चौंकाने वाली खबर आ रही है. यहां सीकर जिले के अजीतगढ़ इलाके में मंगलवार की...

More Articles Like This