संघ प्रमुख Mohan Bhagwat ने डाला अपना वोट, स्याही वाली उंगली दिखाकर जनता से की ये अपील

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra Assembly Election 2024: आज सुबह 7 बजे से ही महाराष्ट्र के सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों में एक ही चरण में मतदान हो रहा है. पोलिंग बूथ पर आम जनता से लेकर दिग्गज हस्तियां अपने मत का इस्तेमाल करने पहुंच रही हैं. इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया. मोहन भागवत नागपुर स्थित संघ मुख्यालय के पीछे भाऊसाहेब दफ्तरी स्कूल में अपना वोट डालने पहुंचे.

मोहन भागवत ने जनता से की ये अपील

नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आज सुबह ही सुबह अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान नागरिकों का कर्तव्य है. प्रत्येक नागरिक को इसको करना चाहिए. इसलिए मैं बाकी सब काम बाद में करता हूं. मैं उत्तरांचल में था मैं एक दिन का कार्यक्रम कम करके यहां वोट डालने आया हूं. मतदाताओं को मतदान देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया के सामने अपनी स्याही लगी उंगली भी दिखाई. इसके अलावा आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर भी वोट डालने पहुंचे.

प्रधानमंत्री ने बढ़ाया मतदाताओं का उत्साह

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए जनता से अपील की. पीएम ने एक्स पर लिखा- आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं. इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें.

ये भी पढ़ें- UP By-election 2024 Voting: सीएम Yogi ने मतदाताओं से कहा एकजुट रहें, अखिलेश ने याद दिलाया संविधान

 

Latest News

पश्चिमी ताकतों के आगे झुका ईरान! न्यूक्लियर भंडारण सीमित करने को तैयार

Iran Nuclear Program: आज, बुधवार को फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी IAEA बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में ईरान के...

More Articles Like This

Exit mobile version