‘मुझे मार देंगे, गाड़ देंगे, ऐसी धमकियां…’, Navneet Rana ने बताया जनसभा में क्या-क्या हुआ?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. इसी बीच, अमरावती के दरियापुर के खल्लार गांव में पूर्व सांसद, भाजपा नेता नवनीत राणा (Navneet Rana) एक रैली को संबोधित करने पहुंची थीं. इस प्रचार सभा के दौरान बड़ा बवाल हुआ. बैठक में शामिल होने आए कुछ लोगों ने बैठक में कुर्सियां ​​फेंक दीं. पूर्व सांसद नवनीत राणा ने मीडिया से बातकर दावा किया है कि कुछ लोगों ने जनसभा के दौरान उनपर थूका. उन्‍होंने कहा, ”मुझे देखकर अश्लील इशारे किए और भद्दी टिप्पणियां भी कीं.

‘अल्लाह-हू-अकबर’ का लगा रहे थे नारा- नवनीत राणा

इस दौरान लोग ‘अल्लाह-हू-अकबर’ का नारा लगा रहे थे. मुझे मार देंगे, गाड़ देंगे, ऐसी धमकियां दे रहे थे.” पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. नवनीत राणा ने आगे कहा, ”मेरी सभा में कुछ लोग पहुंचे और अश्लील इशारे कर रहे थे. लेकिन, इसके बावजूद भी मैं अपना पूरा भाषण करके वहां से निकलने की कोशिश कर रही थी. फिर उन्होंने वहां पर हमला करना शुरू कर दिया. इसमें कठोर कार्रवाई होनी चाहिए वरना पूरा हिंदू संगठन मेरे समर्थन में यहां मौजूद रहेगा. अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो यहां की तस्वीर कुछ और होगी.”

कुर्सी उठाकर फेंकने लगे लोग – नवनीत राणा

नवनीत राणा ने आगे बताया कि ”मेरे साथ के आजू भाऊ ने लोगों से कहा कि वह मुझे कुछ ना कहें और अश्लील भाषा का इस्तेमाल ना करें. उन्होंने कहा, हम भाषण के बाद चल जाएंगे. लेकिन उन्होंने कुर्सी उठाई और फेंकने लगे. इस दौरान पत्रकार भी मौजूद थे और ग्रामीण भी मौजूद थे. वे मुझे बचाने की कोशिश कर रहे थे. मेरे बॉडीगार्ड ने मुझे चारों तरफ से घेर लिया. अगर वे लोग वहां मौजूद नहीं होते तो वे मेरी हत्या कर देते.”

Latest News

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, आंधी तुफान से आफत में आई जान

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार शाम मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के...

More Articles Like This

Exit mobile version