Maharashtra के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस! सड़क किनारे लगे पोस्टर

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Devendra Fadnavis CM News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुती ने शानदार प्रदर्शन किया है. भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन महाविकास अघाड़ी को पछाड़कर जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रहा है. वहीं, अब महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा इसकी चर्चा तेज हो गई है. इसी बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दर्शाने वाले पोस्टर भी देखने को मिले हैं.

महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन?

महाराष्ट्र में महायुति एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने जा रही है. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर कांग्रेस के प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे से 24,593 मतों से आगे चल रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वाशिम शहर में भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दर्शाने वाले पोस्टर देखे गए हैं.

बीजेपी का बड़ा चेहरा हैं फडणवीस

बता दें कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस बीजेपी का बड़ा चेहरा हैं. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले सीएम बन सकते हैं. वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे महायुती के पक्ष में आने पर देवेंद्र फडणवीस का पहला बयान सामने आया है. फडणवीस ने कहा, “मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला मिलकर किया जाएगा. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, महायुति बंपर जीत की ओर बढ़ रही है.”

Latest News

महापुरुष जिस कुल में उत्पन्न होते हैं, उस कुल के सभी व्यक्ति बन जाते हैं परमात्मा की प्राप्ति के अधिकारी: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, महापुरुषों के प्रति परम श्रद्धा अर्जन कीजिये-महापुरुषों की महिमा...

More Articles Like This

Exit mobile version