महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग जारी, प्रियंका गांधी ने जनता से की ये खास अपील

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra-Jharkhand Assembly Election 2024: आज 20 नवंबर को झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण और महाराष्ट्र के सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों में एक ही चरण में मतदान हो रहा है. पोलिंग बूथ पर आम जनता से लेकर दिग्गज हस्तियां अपने मत का इस्तेमाल करने पहुंच रही हैं. इसी बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर जनता से खास अपील की है.

प्रियंका गांधी ने जनता से की ये अपील

आज सुबह 7 बजे से ही झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच प्रियंका गांधी ने जनता से खास अपील की है. प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- “झारखंड के प्यारे भाइयों और मेरी बहनों! अपने लिए, अपने बच्चों के मजबूत भविष्य के लिए, जल-जंगल-जमीन की सुरक्षा के लिए, लोकतंत्र, संविधान व सामाजिक न्याय के लिए, और झारखंड के बेहतर भविष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट कीजिए. संविधान की ओर से दी गई अपनी शक्ति से एक ऐसी सरकार चुनिए जो सिर्फ आपके लिए काम करे और आपको आगे बढ़ाए. INDIA को भारी बहुमत से विजयी बनाइए.”

झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है

झारखंड में जारी वोटिंग के बीच धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने कहा- “वर्तमान में मतदान के समय जो रुझान देखने को मिल रहा है और जिस प्रकार से जनता वोट देने के लिए उमड़ पड़ी है, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि भाजपा की सरकार बनने जा रही है.”

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 38 सीटों पर मतदान जारी, पीएम मोदी ने वोटर्स से की ये खास अपील

 

Latest News

UP ByPolls: वोटिंग के बीच बवाल, मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पुलिस पर पथराव, कई चोटिल

मुजफ्फरनगरः उप चुनाव में वोटिंग के बीच काकरोली में बस स्टैंड के समीप पुलिस टीम पर छतों से पथराव...

More Articles Like This

Exit mobile version