महाराष्ट्र-झारखंड में किसके सिर सजेगा ताज? जानिए कौन पीछे कौन आगे

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Maharashtra-Jharkhand Election Result 2024: आज 23 नवंबर सुबह 8 बजे से ही महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है. दोनों राज्यों में अगल-अलग पार्टियों के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे थे. ऐसे में आइए जानते हैं कि शुरुआती रुझानों में कौन कीस सीट पर आगे चल रहा और कौन पीछे…

महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गठबंधन ‘महायुति’ और कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) गठबंधन महाविकास अघाडी (एमवीए) के बीच कांटे की टक्कर है. वहीं, झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच मुकाबला है. राजग में बीजेपी, आजसू, जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) शामिल है, जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) शामिल हैं.

जानिए कौन कीस सीट पर आगे चल रहा और कौन पीछे

महाराष्ट्र के शुरुआती रुझान सामने आए हैं, जिसमें भाजपा आगे चल रही है. वहीं, झारखंड में भी बीजेपी गठबंधन आगे है.

कराड दक्षिण से कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण पीछे चल रहे हैं. वहीं, सरायकेला विधानसभा के पोस्टल बैलट के रुझान में चंपाई सोरेन आगे चल रहे हैं. जमशेदपुर वेस्ट से जेडीयू के सरयू राय आगे चल रहे हैं. कोपरी-पाचपाखाडी सीट से एकनाथ शिंदे आगे चल रहे हैं.

नागपुर साउथ वेस्ट सीट से देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं. बारामती सीट से अजित पवार 15 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. वडाला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के कालिदास कोळंबकर 6581 वोट से आगे चल रहे हैं तो वहीं शिवसेना (यूबीटी) की श्रद्धा जाधव पीछे चल रही है.

माहिम विधानसभा सीट से MNS के अमित ठाकरे पीछे चल रहे हैं. रत्नागिरी से शिवसेना (शिंदे) के उदय सामंत ने बढ़त बनाई हुई है. कोल्हापुर साउथ से अमल महादेवराव महादिक 5203 वोटों से आगे चल रहे हैं. चालीसगांव विधानसभा सीट से मंगेश रमेश चव्हाण 5838 वोटों से आगे चल रहे हैं. जामनेर विधानसभा सीट से गिरीश दत्तात्रेय 9924 वोटों से आगे चल रहे हैं. कल्याण-पूर्व विधानसभा सीट से सुलभा गणपत गायकवाड 6581 वोटों से आगे चल रही हैं.

झारखंड की दुमका विधानसभा सीट से बीजेपी के सुनील सोरेन 6635 वोटों से आगे चल रहे हैं. जामा विधानसभा सीट से बीजेपी के सुरेश मुर्मू 5467 वोटों से आगे चल रहे हैं. गांडेय विधानसभा सीट से कल्पना सोरेन पीछे चल रही हैं.

वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे पीछे चल रहे हैं. धनबाद विधानसभा सीट से राज सिन्हा 12 हजार 881 वोटों से आगे चल रहे हैं. रांची से चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह 5631 वोटों से आगे चल रहे हैं. बोरियो विधानसभा सीट से धनंजय सोरेन 4827 वोटों से आगे चल रहे हैं.

बरहेट विधानसभा सीट से हेमंत सोरेन 5908 वोटों से आगे चल रहे हैं. डोंबिवली विधानसभा सीट से रवींद्र चव्हाण दत्तात्रेय 17 हजार 171 वोटों से आगे चल रहे हैं. डुमरी विधानसभा सीट से JMM की बेबी देवी 7 हजार 518 वोटों से आगे चल रही हैं. जामताड़ा विधानसभा सीट से इरफान अंसारी 8 हजार 266 वोटों से आगे चल रहे हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version