Devendra Fadnavis CM news: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुती ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसके बाद महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा इसकी चर्चा तेज हो गई है. महाराष्ट्र में अगले सीएम के तौर पर बीजेपी नेता व डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे महायुती के पक्ष में आने पर देवेंद्र फडणवीस का पहला बयान सामने आया है. फडणवीस ने कहा, “मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला मिलकर किया जाएगा. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, महायुति बंपर जीत की ओर बढ़ रही है.”
फडणवीस हैं सबसे बड़ा चेहरा
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस बीजेपी का बड़ा चेहरा हैं. इसी बीच साल 2019 में देवेंद्र फडणवीस की कही बात लोगों को फिर याद आ रही है. तब उन्होंने कहा था, “मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना. मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा… सोशल मीडिया पर उनका पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस बार प्रचंड जीत मिलने में उनकी अहम भूमिका मानी जा रही है. ऐसे में चर्चा का बाजार गर्म है कि क्या समंदर फिर वापस लौट रहा है?
क्या तीसरी बार फडणवीस बनेंगे सीएम
बता दें कि फडणवीस दो बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. एक बार वह पांच साल 12 दिन सीएम रहे. वहीं, दूसरी बार वह केवल 5 दिन CM रहे. माना जा रहा है कि फडणवीस तीसरी बार सीएम बन सकते हैं.