Milkipur By-Election: यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को चुनावी मैदान में उतारा है.
आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान पेशे से वकील हैं. मिल्कीपुर के उपचुनाव में प्रमुख दावेदारों में शामिल थे. वह भाजपा की जिला इकाई में कार्य समिति के भी सदस्य हैं. उनकी पत्नी रुदौली से दो बार से जिला पंचायत सदस्य हैं. उनके पिता बाबा राम लखन दास ग्राम प्रधान है.
अजीत को सपा ने बनाया है प्रत्याशी
मालूम हो कि इससे पहले सपा ने इस सीट पर सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. कांग्रेस ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार न उतारकर गठबंधन के प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है.
कांग्रेस और बसपा चुनाव से दूर
वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस सीट पर चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया था. कांग्रेस और बसपा के इस चुनाव में सीधे तौर पर न आने से भाजपा और सपा के उम्मीदवार के बीच सीधा मुकाबला होगा.अब देखना यह है कि जनता किसके सिर पर जीत का ताज पहनाती है और किसे हार का मुंह दिखाती हैं.