Milkipur ByPoll Result: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवन भारी मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद हैं. मिल्कीपुर में भाजपा को बढ़त मिलते दिख रही है. इसी बीच योगी सरकार में मंत्री दानिश आजाद ने मिल्कीपुर और दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.
दिल्ली में आप और यूपी में सपा से जनता परेशान
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी का मिल्कीपुर और दिल्ली विधानसभा चुनाव पर रिएक्शन सामने आया है. अंसारी ने कहा, “दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से जनता परेशान हो गई है. इन्होंने जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया. ये स्वीकार्य नहीं है. जनता ने भाजपा पर विश्वास दिखाया है. सपा और AAP को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए. उत्तर प्रदेश में सपा का जो हाल हुआ है, दिल्ली में आम आदमी पार्टी का भी वही हाल होने वाला है.”
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने दिया रिएक्शन
वहीं, मिल्कीपुर चुनाव को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि “मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है. भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी. हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी. भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे लेकिन, चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया. इसके बावजूद भाजपा हारेगी. सपा का उम्मीदवार जीतेगा.”
मिल्कीपुर में हो चुकी है पांच राउंड की गिनती
11 बजे तक मिल्कीपुर में 5 राउंड की गिनती हो चुकी है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी को पछाड़ दिया है. पांचवें राउंड तक भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने 14339 वोटों की बढ़त बना ली है. उन्हें 27221 वोट मिल चुके हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर चल रहे अजीत प्रसाद के खाते में अभी तक 12882 वोट आएं हैं.