चुनावी चकल्लस
अरे घूमंतू भाई आज भोर में ही कहा निकल गए है. आप तो देख ही रहे है जुम्मन भाई कि मौसम का मिजाज काफी तल्ख हो गया है. राहत मिले, इसलिए भोर की ताजी और ठंडी हवा खाने के लिए घर से निकल पड़ा. और बताइए घुमंतू भाई लोकसभा चुनान में क्या चल रहा है. चलेगा क्या भाई. अभी तो कुछ दिन पहले चुनाव का ऐलान हुआ है. कई जिलों में जहां पार्टियों ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, वही अभी तक कई जिलों में पार्टियों ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
घूमंतू भाई, आपको क्या लगता है, गाजीपुर में भाजपा किसे चुनावी अखाड़ा में उतारेगी. आपने तो ऐसा सवाल पूछ दिया जुम्मन भाई कि जिस सवाल को लेकर कई दिनों से मैं दीमागी मंथन कर रहा हूं. काफी दिनों से राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि विकास पुरुष कहे जाने वाले मनोज सिन्हा को पार्टी इस सियासी जंग में उतारेगी, लेकिन बाद में सिन्हा जी के बेटे को चुनावी मैदान में उतारने की बात सामने आने लगी.
उधर, सपा ने चुनावी बिगुल बजने से पहले ही राजनीति के अखाड़ा के माहिर खिलाड़ी अफजाल अंसारी के नाम पर मुहर लगा दी. इनके नाम की घोषणा के बाद टिकट को लेकर शायद भाजपा में मंथन शुरु हो गया. भाजपा अब उसी को चुनावी समर में उताराना चाहेगी, जो अफजाल को टक्कर देते हुए पार्टी का परचम लहरा सके.
अच्छा यह बताइए मिया घूमंतू, आपको क्या लगता है, भाजपा किसको अपना प्रत्याशी बनाएगी. आपके इस सवाल का जवाब यह है भाई कि, आप तो भाजपा की नीतियों को अच्छी तरह देख और समझ रहे हैं. इस पार्टी की कोशिश यही रहेगी कि वह इस चुनावी अखाड़े में उसी प्रत्याशीरूपी पहलवान को उतारे, जो विपक्ष के प्रत्याशी को चित्त करते हुए पार्टी की जीत सुनिश्चित कर सके.
राजनीतिक सूत्रों से मुझे जो पता चला है, वह यह है कि अभी तक मनोज सिन्हा जी के बेटे अभिनव सिन्हा का नाम पहले नंबर पर चल रहा है. मगर भाई, आप तो राजनीति का खेल अच्छी तरह से जानते है. राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा, इसका कोई भरोसे नहीं है. ऐसा भी हो सकता है कि हम और आप चुनावी मैदान में उतरने वाले जिन संभावित नामों का कयास लगा रहे हैं, उससे एकदम से इतर किसी और चेहरे के नाम पर भाजपा पार्टी प्रत्याशी की मुहर लगा दें.
वैसे जुम्मन भाई, भाजपा किसको चुनाव मैदान में उतारेगी, इसको लेकर अब बहोत दीमागी मंथन करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बहोत जल्द ही भाजपा गाजीपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर देगी. हो सकता है कि आज या कल में यहां से प्रत्याशी का नाम फाइनल हो जाए. भाई मैं आपसे यह बात दोबारा कह रहा हूं कि भाजपा उसी प्रत्याशी को मैदान उतारना चाहेगी, जो अफजाल अंसारी को टक्कर देते हुए यह सीट पार्टी की झोली में डाल सके. अब मैं चलता हूं जुम्मन भाई, मुझे नहाना है. ठीक है चलिए घूमंतू भाई.