MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार के लिए पूरा दमखम लगा रही हैं. वहीं इस बीच प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टियों द्वारा बागी नेताओं को निष्कासित भी किया जा रहा है. बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस ने 39 बागी नेताओं को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. वहीं इसके ठीक बाद बीजेपी ने भी अपने पार्टी के 35 बागी नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित करने का आदेश जारी कर दिया है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेताओं में काफी बगावत देखने को मिली थी. कई दावेदारों ने टिकट न मिलने पर उम्मीदवारों का विरोध किया था. इसके साथ ही कुछ उम्मीदवारों ने निर्दलीय लड़ने का फैसला कर नामांकर दाखिल कर दिया. इस बीच पार्टी द्वारा इन नेताओं को मनाने की कोशिश की गई. लेकिन जब ये नहीं मानें तो पार्टी ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. भाजपा द्वारा निकाले गए बागी नेताओं में पेशाब कांड के बाद चर्चा में आए सीधी से विधायक केदार शुक्ला, पूर्व विधायक और मुरैना से मंत्री रुस्तम सिंह, चाचौड़ा से पूर्व विधायक ममता मीणा आदि का नाम भी शामिल है. आइए जानते हैं बीजेपी ने किन-किन नेताओं को पार्टी से बाहर किया है. देखें पूरी लिस्ट…
ये भी पढ़ें- MP Chunav 2023: चुनाव से पहले एक्शन में कांग्रेस, इन नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, देखें लिस्ट
विधानसभा चुनाव-2023 में उपरोक्त कार्यकर्ताओं ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध कार्य किया एवं चुनाव लड़ा है, जो कि अनुशासनहीनता के दायरे में आता है।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) November 4, 2023
अतः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp द्वारा उपरोक्त कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से आगामी 6 वर्ष के लिए… pic.twitter.com/G14bwSesAM