MP Election 2023, Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2023 Voting Latest Updates: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सुबह 7 बजे से ही वोटिंग जारी है. मतदाता अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान कर रहे हैं. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक कितना प्रतिशत मतदान हुआ है.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के वोटिंग जारी है. कड़े सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. बता दें कि मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 27.79 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, अगर बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां सुबह 19.67 प्रतिशत मतदान हुआ है.
मध्य प्रदेश में कहां कितना मतदान (MP Vidhansabha Chunav Voting Percentage)
सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
- मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 27.79 % मतदान
- आगर मालवा में 32 %
- भोपाल में 19.30 %
- छिंदवाड़ा में 27.97 %
- बालाघाट में 33.50 %
- देवास में 32.10 %
- ग्वालियर 22.44 %
- सीधी में 31.40 %
छत्तीसगढ़ में कहां कितना मतदान (Chhattisgarh Vidhansabha Chunav Voting Percentage)
ये भी पढ़ें- Harda Live Voting Accident: हरदा में पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को लगा करंट, एक की मौत; तीन घायल
- छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 19.65% मतदान
- रायपुर उत्तर- 18.60%
- रायपुर दक्षिण- 17.30%
- रायपुर ग्रामीण- 18.25%
- रायपुर पश्चिम- 17.14%
- अभनपुर- 24%
- आरंग- 21%
- धरसिवां- 18.63%
- सरगुजा जिला- 20.08 %
- लुण्ड्रा- 22.00 %
- अम्बिकापुर- 19.19 %
- सीतापुर- 19.04 %
ये भी पढ़ें- Vidhan Sabha Chunav 2023 Voting: दिमनी में मतदान के दौरान हिंसा, छतरपुर में कांग्रेस समर्थक की मौत