MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. 17 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार मतदाताओं के बीच जा रहे हैं और उन्हें लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन बीते रविवार को तो एमपी की राजनीति में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. इस अनोखा दृश्य को देख सब हैरान रह गए. आइए जानते हैं आखिर एमपी की सियासत में ऐसा क्या हुआ.
जानिए क्या है मामला
दरअसल, सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा से सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने कांग्रेस ने रामायण में हनुमान जी की भूमिका निभाने वाले विक्रम मस्ताल को मैदान में उतारा है. विक्रम मस्ताल मतदाताओं के बीच जा रहे हैं और उन्हें लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन उस वक्त हर कोई हैरान रह गया जब कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल जैत गांव में अपने चुनाव प्रचार के दौरान अपने प्रतिद्वंदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर वोट मांगने पहुंच गए.
सीएम शिवराज के भाई ने किया स्वागत
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी सीएम शिवराज के गृह ग्राम जैत में अपने प्रचार-प्रसार के लिए गए थे. इस दौरान वे बीजेपी उम्मीदवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर भी पहुंच गए. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान के भाई नरेंद्र सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल और उनके साथ प्रचार-प्रसार करने आए लोगों का स्वागत-सत्कार किया. यही नहीं नरेंद्र सिंह चौहान ने उन्हें घर के अंदर बैठाया और तमाम सियासी चर्चा भी की. सीएम शिवराज के घर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल और नरेंद्र सिंह चौहान का कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग ‘मास्टर साहब’ के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई नरेंद्र चौहान की खूब तारीफ कर रहे हैं.
हनुमान का किरदार निभा चुके हैं विक्रम मस्ताल
गौरतलब है कि टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल कांग्रेस ने सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा से शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मैदान में उतारा है. विक्रम मस्ताल भी बुधनी के सलकनपुर कस्बे के निवासी हैं. जिन्होंने 2008 के टेलीविजन धारावाहिक ‘रामायण’ में हनुमान के रूप में लोकप्रियता हासिल की थी.
ये भी देखें- MP की सियासी दंगल में आमने-सामने हैं गुरु और चेला, जानिए किसने किसको पढ़ाया?
बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल का जाना कहीं ना कहीं बुधनी विधानसभा के मतदाताओं को सोचने पर मजूबर कर दे रहा है.
ये भी देखें-MP Chunav 2023: संघ के इशारे पर कांग्रेस ने बांटा टिकट! पार्टी के नेता ने ही लगाया आरोप