Gangajal In MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा पिछले एक साल से तैयारियां चल रही हैं. इस बार प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस धार्मिक रंग में रंगी दिखाई दे रही हैं. दोनों की पार्टियों के दिग्गज नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े-बड़े धार्मिक अनुष्ठान और राम कथा का आयोजन करा रहे हैं. वहीं कथा पॉलिटिक्स के बाद से अब प्रदेश में ‘गंगा मैया’ की एंट्री भी हो गई है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
जानिए क्या है मामला
दरअसल, विधानसभा चुनाव के तारीखों के एलान के बाद से चुनाव आयोग सख्त है. चुनाव आयोग द्वारा बनाई गई एसएसटी और एफएसटी की टीमें लगातार वाहन चेकिंग कर रही हैं. वहीं दोषियों पर कार्रवाई भी कर रही है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के दमोह में आयोग की टीम ने एक कार को जांच के लिए रोका तो उसमें कुछ बोतलें मिलीं. जब इसको लेकर पूछताछ की गई तो कार सवार ने बताया की बोतल के अंदर गंगाजल है. खास बात यह है कि गंगाजल की बोतलों पर कांग्रेस नेता व पीसीसी चीफ कमलनाथ और मुकेश नायक की फोटो लगी हुई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार भोपाल के कांग्रेस नेता की बताई जा रही है. जो पवई से वापस लौट कर भोपाल जा रही है. इस कार से जब्त की गई बोतलों पर पीसीस चीफ कमलनाथ और मुकेश नायक की फोटो लगी है. इसके साथ ही इस पर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को भी छापा गया है. जांच टीम ने इसे आचार संहिता का उलंघन मानते सभी बोतलों को जब्त कर लिया गया है. बता दें कि मुकेश नायक पन्ना जिले के पवई से कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार हैं.
गंगाजल की एंट्री
गौरतलब है कि सत्ता की लालच में प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों द्वारा आए दिन बड़े-बड़े धार्मिक अनुष्ठान कराए जा रहे हैं. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस दोनों की पार्टियों द्वारा अंतराष्ट्रीय कथावाचकों द्वारा रामकथा कराई जा रही है. हालांकि बीजेपी द्वारा ऐसे आयोजन कराना कोई नई बात नहीं है, लेकिन अब उसी राह पर कांग्रेस भी नजर आ रही है. बीते दिनों मध्य प्रदेश के कई कांग्रेस नेताओं और विधायकों यहां तक की खुद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने रामकथा कराई. वहीं अब रामकथा के बाद से प्रदेश की राजनीति में गंगाजल की एंट्री हो गई है. ऐसे में कहीं ना कहीं इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दोनों की पार्टियां हिंदूत्व का सहारा ले रही हैं. अब देखना यह है कि आखिर ‘गंगा मईया’ किसकी नईया पार लगाएंगी.
ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में धीरे-धीरे गिर रहा पारा, आज शाम से बढ़ सकती है सर्दी