Lok Sabha Elections 2024: यूपी में वोटर लिस्ट से कटा 31 लाख वोटर्स का नाम, इतने लाख नए जुड़े, जानिए अब कितने मतदाता

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में निर्वाचन आयोग लग गया है. आम चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की अंतिम सूची जारी की गई है. नए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है. उत्तर प्रदेश में कुल 25 लाख 84 हजार 183 नए वोटर जुड़े हैं. चुनाव आयोग द्वारा पुनरीक्षण के दौरान कुल 57 लाख 03 हजार 304 मतदाताओं से नाम जोड़े गए जबकि 31 लाख 19 हजार 121 मतदाताओं का नाम सूची से काट दिया गया. अब प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 15 करोड़ 29 लाख 24 हजार 62 है. हालांकि आने वाले दिनों में भी मतदाताओं की संख्या घट बढ़ सकती है. यूपी में पहले वोटरों की संख्या 15 करोड़ 3 लाख, 39 हजार 879 थी.

इतने नए वोटर जुड़े

चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में 18-19 आयु वर्ग के कुल 15.57 लाख नए वोटर जोड़े गए हैं. आयोग ने बताया कि जोड़े गए वोटर कुल वोटर के 27.29 प्रतिशत है. उत्तर प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 20.41 लाख है. वहीं, पुनर्निरीक्षण के दौरान 57,03,304 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जिसमें 25,77,967 पुरुष, 31,24,901 महिला और 436 थर्ड जेंडर के वोटर हैं.

लिंग अनुपात में भी बढ़ोत्तरी

उल्लखनीय है कि अंतिम मतदाता सूची में जेंडर रेशियों में भी बढ़ोत्तरी देखी गई है. उत्तर प्रदेश में पहले की मतदाता सूची में जेण्डर रेशियो 867 था, जो अंतिम प्रकाशित नामावली में 878 हो गया है. बता दें कि वोटर लिस्ट से 31.19 लाख मतदाताओं के नाम को हटाया गया है. इसमें 10.50 लाख मतदाताओं को मृत्यु के बाद हटाया गया है और 14.14 लाख शिफ्टेड श्रेणी और 6.21 लाख रिपीटेड श्रेणी में मतदाता सूची से हटाए गए हैं.

कैसे देखें वोटर लिस्ट में अपना नाम

आपको बता दें कि अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची आने वाले दिनों में सभी मतदेय स्थलों पर एक सप्ताह तक प्रदर्शित की जाएगी. इसी के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी जाकर मतदाता सूची को देखा जा सकता है. इसके अलावा टोल फ्री नं. 1950 पर फोन करके और वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए) के माध्यम से भी वोटर लिस्ट निकाल कर अपना नाम चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar News: ‘मोदी है तो मुमकिन है’, बिहार के पूर्व सीएम ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ

More Articles Like This

Exit mobile version