NDA Meeting: दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक समाप्त हो गई है. एनडीए की बैठक करीब 1 घंटे तक पीएम आवास पर चली है. पीएम आवास पर हुई इस एनडीए की बैठक में जदयू, लोजपा, टीडीपी, जदएस और शिवसेना शामिल हुई. इस बैठक में सरकार बनाने को लेकर मंथन हुआ है. सूत्रों की मानें तो जदयू और टीडीपी ने अपना समर्थन पत्र दे दिया है.
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh leaves from 7, LKM, the residence of Prime Minister Narendra Modi, in Delhi after the conclusion of the meeting of NDA’s constituent parties. pic.twitter.com/Q2kHUZ7R5O
— ANI (@ANI) June 5, 2024
जानकारी दें कि आज शाम को एनडीए तीसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है. वहीं, माना जा रहा है कि 8 जून को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
#WATCH | TDP chief N Chandrababu Naidu leaves from 7, LKM, the residence of Prime Minister Narendra Modi, in Delhi after the conclusion of the meeting of NDA’s constituent parties. pic.twitter.com/Za0BaHF5Ol
— ANI (@ANI) June 5, 2024
एनडीए के सभी घटक दल हुए शामिल
आज हुई इस बैठक में शिवसेना व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन दिया है. इन दोनों दलों के नेता दिल्ली की एनडीए की बैठक में शामिल हुए. महाराष्ट्र में शिवसेना को 7 सीट और एनसीपी को एक सीट मिली है.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah leaves from 7, LKM, the residence of Prime Minister Narendra Modi, in Delhi after the conclusion of the meeting of NDA’s constituent parties. pic.twitter.com/bFTEGsbusW
— ANI (@ANI) June 5, 2024
एनडीए में दूसरा सबसे बड़ा घटक दल तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) है. टीडीपी के वरिष्ठ नेता कनकमेडला रविंद्र कुमार ने कहा कि आंध्र प्रदेश में भाजपा और जनसेना के साथ हमारा चुनाव पूर्व समझौता महज राजनीतिक अंकगणित की सौदेबाजी नहीं है, बल्कि यह विश्वसनीयता का बंधन है.
इसी के साथ जनता दल यूनाइटेड के महासचिव ने कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी इंडी गठबंधन के संस्थापकों में शामिल रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वह विपक्षी गठबंधन में फिर से शामिल हो सकते हैं.
इंडिया गठबंधन की बैठक आज
ज्ञात हो कि आज शाम 6 बजे दिल्ली में इंडिया गठबंधन की भी बैठक हुई है. इस बैठक को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एसपी के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को ही इस बारे में जानकारी दी थी.