नरेंद्र मोदी को चुना गया संसदीय दल का नेता, राजनाथ सिंह ने रखा था प्रस्ताव; नीतीश-नायडू के साथ सभी ने किया समर्थन

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NDA Parliamentary Party Meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद देश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. एनडीए को कुल 293 सीटों पर जीत मिली है. केंद्र मेंं सरकार बनाने के लिए 272 सीटें चाहिए होती हैं. आज एनडीए संसदीय दल की बैठक पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुई. इस एनडीए दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से संसदीय दल का नेता चुना गया है.

बैठक में पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने संविधान को अपने शीश से लगाया, इसके बाद अपने स्थान पर बैठे. नरेंद्र मोदी पीएम के तौर पर रविवार शाम 6 बजे शपथ लेंगे. ये तीसरी बार होगा जब नरेंद्र मोदी पीएम बनने जा रहे हैं.

राजनाथ सिंह ने रखा पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी का नाम

सेंट्रल हॉल की बैठक में संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव राजनाथ सिंह और अमित शाह ने रखा. नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखने से पहले राजनाथ सिंह ने कहा कि आज हम भाजपा के संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के चयन के लिए यहां एकत्रित हुए हैं. मैं समझता हूं कि मोदी जी का नाम इन सारे पदों के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त है.

जेपी नड्डा ने कही ये बात

सेंट्रल हॉल की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “आज भारत पुनः इतिहास रच रहा है कि तीसरी बार लगातार बहुमत के साथ NDA की सरकार आ रही है. हमने ओडिशा में भी अपनी विचारधारा की सरकार बनाई और वहां भी हमें सफलता मिली. 10 साल पहले उदासीन भारत था, 10 साल पहले भारत के बारे में कहा जाता था कि यहां कुछ बदलने वाला नहीं है और आज 10 साल बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में वही भारत आकांक्षी भारत बन गया है.”

अमित शाह ने क्या कहा?

वहीं, अमित शाह ने कहा कि अभी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा सदन के नेता, भाजपा संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा है, इसका मैं समर्थन करता हूं. यह प्रस्ताव 140 करोड़ की देश की जनता के मन का प्रतिघोष है.

नितिन गडकरी ने कही ये बात

इस बैठक में नितिन गडकरी ने कहा कि पिछले 10 साल में उनके (PM मोदी) नेतृत्व में कार्य करने का सौभाग्य हमें मिला हमारा देश सुखी हो संपन्न हो समृद्ध हो विश्व की महाशक्ति बने और समाज के सर्वांगिन क्षेत्र में उन्नति और विकास हो इसके लिए समर्पित भाव से उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) काम किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है मैं उसका अनुमोदन करता हूं.

एनडीए संसदीय दल की बैठक में JD(S) के निर्वाचित सांसद एचडी कुमारस्वामी ने नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया.

TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने किया समर्थन

इस संसदीय दल की बैठक में TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “हम सभी को बधाई देते हैं, हमने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. दिन-रात उन्होंने प्रचार किया. उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया. आंध्र प्रदेश में हमने 3 जनसभाएं और 1 बड़ी रैली की और इसने आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया.”

एनडीए संसदीय दल की बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ” हमारे पीएम नरेंद्र मोदी को NDA संसदीय नेता पद पर राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है मैं शिवसेना पार्टी की तरफ से इसका पूरा समर्थन देता हूं.”

वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, ” आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक प्रस्ताव रखा है. उस प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए मैं यहां पर खड़ा हूं. NDA संसदीय दल के नेता पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करता हूं.”

JDU नेता नीतीश कुमार ने किया समर्थन

एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और JDU नेता नीतीश कुमार ने कहा, “हमारी पार्टी JDU, भाजपा संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है. यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये पीएम हैं और फिर पीएम होने जा रहे हैं. इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और उम्मीद है कि अगली बार सब पूरा कर देंगे. हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे. हमें लगता है कि अगली बार जब आएंगे तो कुछ सीट जो ये (विपक्ष) जीत गए हैं अगली बार सब हारेंगे.”

More Articles Like This

Exit mobile version