Lok Sabha Chunav: बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे को लेकर बात बन गई. बिहार में सीटों के समझौते को लेकर एनडीए ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस कर बड़ी जानकारी दी है. पिछले कई दिनों से सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन चल रहा था. मिली जानकारी के अनुसार बिहार में बीजेपी 17, जेडीयू 16, लोजपा रामविलास 5 और उपेंद्र कुशवाहा 1 और जीतन राम मांझी 1 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे. इसी के साथ एनडीए ने बिहार की सभी लोकसभा सीटों पर सीटों का बंटवारा कर लिया है.
BJP National General Secretary Shri @TawdeVinod addresses Bihar NDA press conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/iNur6Crqjg
— BJP (@BJP4India) March 18, 2024
इन सीटों पर लड़ेगी BJP
- पश्चिमी चंपारण
- पूर्वी चंपारण औरंगाबाद
- मधुबनी
- अररिया दरभंगा
- मुजफ्फरपुर
- महाराजगंज
- सारण उजियारपुर
- बेगूसराय
- नवादा
- पटना साहिब
- पाटलिपुत्र
- आरा
- बक्सर
- सासाराम
इन सीटों पर जेडीयू उतारी प्रत्याशी
- बाल्मिकी नगर,
- सीतामढ़ी,
- झंझारपुर,
- सुपौल,
- किशनगंज,
- कटियार,
- पूर्णिया,
- मधेपुरा,
- गोपालगंज,
- सिवान,
- भागलपुर,
- बांका,
- मुंगेर,
- नालंदा,
- जहानाबाद
- शिवहर
वहीं, एलजेपी वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, जमुई, खगड़िया और कुशवाहा की पार्टी काराकाट, हम गया लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बिहार में एनडीए की सीटों का हुआ बंटवारा, जानिए किसको मिली कितनी सीट?