ओडिशा में पहली बार ‘बीजेपी सरकार’, नवीन पटनायक ने दिया सीएम पद से इस्तीफा

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Odisha Assembly Election Results: लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा विधानसभा चुनाव के परिणाम भी कल आ गए. बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कल लिया है. एनडीए ने इस लोकसभा चुनाव में 292 सीटों पर जीत हासिल की है. इसी के साथ बीजेपी ने केवल अपने दम पर 240 सीटों पर फतह हासिल की है. वहीं, इंडिया गठबंधन ने कुल 232 सीटों पर इस चुनाव में जीत हासिल की है.

वहीं, अगर ओडिशा विधानसभा चुनाव के परिणामों की बात करें तो राज्य की कुल 147 सीटों में से बीजद को केवल 51 सीटें मिली हैं. वहीं, बीजेपी ने अपने दम पर 147 सीटों में से 78 सीटें जीती है. इसके बाद पहली बार ऐसा होगा, जब ओडिशा में बीजेपी की सरकार अपने दम पर होगी. बीजेपी ने 24 साल से शासन कर रहे बीजद को बेदखल कर ओडिशा की सत्ता छीन लिया है. खुद मुख्यमंत्री और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक हिंजिली विधानसभा सीट से जीत गए, लेकिन कांटाबांजी से चुनाव हार गए हैं. आज नवीन पटनायक ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. अब बीजेपी ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है. माना जा रहा है कि ओडिशा में 10 जून को शपथ ग्रहण हो सकता है.

सबसे खास बात इस चुनाव में रही कि बीजेपी और बीजद के बीच सीट बंटवारे को लेकर इस विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव से पहले भी बात हुई थी. हालांकि, ये बातचीत विफल रही. इस विधानसभा में बीजेपी ने अपने दम पर फतह हासिल कर ली है. इसी के साथ लोकसभा में भी बीजेपी को ओडिशा ने काफी बचाया है. पीएम मोदी ने ओडिशा के लोगों का आभार जताया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “धन्यवाद ओडिशा! यह सुशासन और ओडिशा की अनूठी संस्कृति का जश्न मनाने की शानदार जीत है. भाजपा लोगों के सपनों को पूरा करने और ओडिशा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.”

यह भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election Results: UP में 11 में से 7 केंद्रीय मंत्री हार गए, विपक्ष का वोट शेयर बढ़ा; जानिए फैक्ट

Latest News

अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं व समर्थकों से की अपील, कहा- ‘मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें’

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. शनिवार 23 नवंबर 2024...

More Articles Like This

Exit mobile version