Odisha: इन जिनों देश में लोकसभा चुनाव की बयार बह रही है. अब तक पांच चरणों का मतदान संपन्न हो चुका हैं. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को होने वाले मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल युद्ध स्तर पर प्रचार अभियान में जुटे हैं. वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता अलग-अलग राज्यों का दौरा कर चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान विरोधियों के खिलाफ बयानबाजी का दौर जारी है. इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के संबलपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. शाह ने कहा कि ये चुनाव देश को समृद्ध, सुरक्षित और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है.
देश भर के मतदाताओं के लिए सिर्फ 400 पार का लक्ष्य
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरे देश भर में पांच चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं. इन पांच चरणों में मोदी जी 310 पार कर गए हैं, अब छठे और सातवें चरण में आपको मोदी जी को 400 पार कराना है. देश भर के मतदाताओं के लिए सिर्फ 400 पार का लक्ष्य है.
75 से ज्यादा सीटों पर कमल खिलाना है
शाह ने आगे कहा, ‘मगर मेरे ओडिया भाइयों को इसके साथ-साथ विधानसभा में भी 75 से ज्यादा सीटों पर कमल खिलाना है. ये चुनाव देश को समृद्ध, सुरक्षित और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. वहीं, दूसरी ओर ओडिशा को समृद्ध करने और ओडिया भाषा, साहित्य, कला और संस्कृति के सम्मान को फिर से प्रस्थापित करने का चुनाव है.’
हम ऐसा ओडिशा बनाना चाहते हैं…
उन्होंने कहा, ‘मोदी जी ने हमेशा ओडिया भाषा और संस्कृति का गौरव बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने हमारे ओडिशा के गरीब और आदिवासी के घर की बेटी द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति बनाकर समग्र ओडिशा का सम्मान करने का काम किया है. हम ऐसा ओडिशा बनाना चाहते हैं, जिसमें किसी युवा को अपना परिवार छोड़कर किसी अन्य राज्य में मजदूरी करने न जाना पड़े, उसे अपने प्रदेश में ही काम मिल जाए.’
आप भाजपा की सरकार बना दीजिए, हम…
अमित शाह ने कहा, ‘आप भाजपा की सरकार बना दीजिए, हम मेहनत करने वाला युवा और जोशीला मुख्यमंत्री देकर ओडिशा को समृद्ध बनाएंगे. इस पश्चिमी क्षेत्र के साथ बीजद सरकार ने हमेशा अन्याय किया है. मैं आज कहकर जाता हूं, समग्र ओडिशा का पूर्ण विकास हो, इसके लिए भाजपा कटिबद्ध है.’
उन्होंने कहा, ‘नवीन बाबू की सरकार झोले की सरकार है. मोदी जी यहां जो पांच किलो चावल, प्रति व्यक्ति, प्रतिमाह भेजते हैं, नवीन बाबू उस पर अपने फोटो वाला झोला लगाने का काम करते हैं.’