ये क्या! हंसिया लेकर खेत में पहुंच गए योगी सरकार के मंत्री, चिलचिलाती धूप में गेहूं काटने लगे OP राजभर

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Om Prakash Rajbhar Viral Video: लोकसभा चुनाव नजदीक है. सभी राजनीतिक दल के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. नेता वोटर्स को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. आलम यह है कि इन दिनों नेेता लोग खुद को जनता का करीबी बताने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. योगी सरकार में मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने भ कुछ ऐसा ही किया. जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानिए पूरा मामला

दरअसल, योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का गेहूं काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें चुनाव प्रचार के दौरान जब वह गाड़ी से उतरे तो कुछ लोग खेत में गेहूं की फसल काट रहे थे. इसके बाद वह भी गाड़ी से उतरकर किसानों के बीच खेत में चले गए. इस दौरान उन्होंने हंसिया लेकर चिलचिलाती धूप में गेंहू कांटने लगे. ओपी राजभर के गेहूं काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए वीडियो..

बेटे के प्रचार के लिए गए थे घोषी

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद चुनाव मैदान में हैं. अपने बेटे को जिताने के लिए ओपी राजभर प्रचार करने गए थे. बीते दिनों चुनाव प्रचार के दौरान एक अलग ही अंदाज में नजर आए. घोसी लोकसभा क्षेत्र के ग्राम सभा मुहम्मदपुर में प्रचार के दौरान ओम प्रकाश राजभर अचानक अपना काफिला रोककर एक खेत में पहुंच गए. इसके बाद राजभर हंसिया लेकर गेहूं काटने लगे.

जानिए क्या बोले ओपी राजभर

इसकी तस्वीरें भी ओपी राजभर ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट की है. इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘लोकसभा घोसी प्रवास के क्रम में एनडीए गठबंधन उम्मीदवार डॉक्टर अरविंद राजभर के समर्थन में प्रचार-प्रसार करते हुए खेत-खलिहान में किसानों के बीच पहुंचकर उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली एवं आगामी लोकसभा चुनाव में छड़ी चुनाव निशान पर मतदान करने हेतु आह्वान किया.’

Latest News

एक बार फिर आप और बीजेपी की होगी टक्कर, दिल्ली में मेयर चुनाव के तारीख का हुआ ऐलान

Delhi Mayor Election: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावों के बाद अब नगर निगम का चुनाव होना है, जिसके तारिखों...

More Articles Like This

Exit mobile version