‘वोटबैंक के लिए विपक्ष ने ठुकराया रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण’, भीलवाड़ा में बोले अमित शाह

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है. पहले चरण के मतदान में त्रिपुरा में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. इसी के साथ अब अगले चरण की तैयारी की जा रही है. दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इससे पहले तमाम राजनेता लोगों के बीच जाकर अपने समर्थन में वोट मांगने की अपील कर रहे हैं. इस कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के भीलवाड़ा में जनसभा को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा हर 3 महीने में विदेश छुट्टी के लिए जाते हैं. प्रियंका गांधी चुनाव के दौरान थाइलैंड से हॉलीडे मनाकर आई हैं. वहीं, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 23 साल से दिपावली पर भी छुट्टी नहीं ली है.

दो हिस्सों में बट गया है ये चुनाव: शाह

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव साफ रूप से 2 हिस्सों में बंट गया है. एक ओर 12 लाख करोड़ के घोटाले, करप्शन करने वाली कांग्रेस पार्टी है. दूसरी ओर नरेंद मोदी हैं जो 13 साल तक सीएम और अब 10 सालों से प्रधानमंत्री रहने के बावजूद 25 पैसे के भी आरोप उनपर नहीं हैं.

छुट्टी मनाने विदेश जाते हैं राहुल गांधी: अमित शाह

राजस्थान के भीलवाड़ा से अमित शाह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा, “राहुल बाबा और उनकी बहन हर 3 महीने में छुट्टी मनाने के लिए विदेश जाते हैं. प्रियंका गांधी जी लोकसभा चुनाव के दौरान थाइलैंड से हॉलीडे मनाकर लौटी हैं. वहीं दूसरी ओर नरेंद्र मोदी जी ने पिछले 23 सालों से दिवाली पर भी छुट्टी नहीं ली है.”

राम मंदिर पर क्या बोले शाह?

आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राम मंदिर को लेकर और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के समय ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस के नेताओं को निमंत्रण पत्र भेजा. लेकिन अपने वोट के लालच की वजह से कांग्रेस पार्टी के नेता दर्शन करने भी नहीं गए. जो लोग वोटबैंक की वजह से रामलला के निमंत्रण को ठुकरा दिया, उन्हें देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. एक ओर सोनिया जी का एजेंडा है कि उनके बेटे राहुल गांधी को पीएम बनाओ. वहीं पीएम मोदी का एजेंडा है मेरे भारत को महान भारत बनाओ.

इसी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी जी ने जो भी वादे किए उन सभी को पूरा किया है.

यह भी पढ़ें: ‘पहले चरण के बाद मैदान छोड़ने लगे विपक्ष के नेता…’, पीएम ने महाराष्ट्र से साधा इंडी गठबंधन पर निशाना

Latest News

Ram Navami 2025: आज राम नवमी पर करें इन मंत्रों का जाप, हर काम में मिलेगी सफलता

Ram Navami 2025: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था. इसलिए...

More Articles Like This

Exit mobile version