इस सीट से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह, पहले आसनसोल से लौटा दिया था बीजेपी का टिकट

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pawan Singh News: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह अपने राजनीतिक सफर को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में बीजेपी ने उनको आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया था. हालांकि पवन सिंह ने अपना टिकट वापस कर दिया था. आज भोजपुरी स्टार ने ऐलान किया कि वो चुनाव लड़ेंगे और उन्होंन सीट के बारे में भी बताया कि वो कहां से चुनाव लड़ेंगे.

दरअसल, पवन सिंह ने आज एक ट्वीट किया और लिखा,”माता गुरुतरा भूमेरू अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा. मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा. जय माता दी.”

इससे पहले उनको बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था. बाद में उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. हालांकि, उन्होंने टिकट लौटाने के बाद उन्होंने कहा था कि वो चुनाव लड़ेंगे, लेकिन यह साफ नहीं किया था कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. अब उन्होंने सीट भी साफ कर दिया. वैसे आज बीजेपी ने अपने उम्मदीवारों की 10वीं सूची जारी की है. इसमें पवन सिंह का नाम नहीं है. अब देखने वाली बात होगी कि वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेगे. इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी किया घोषणा पत्र, जानिए क्या हैं प्रमुख वादे?

Latest News

23 November 2024 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 November 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version