तेलंगाना में पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- ‘इस बार विपक्ष का सूपड़ा साफ’

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Rally in Telangana: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. इसके बाद राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ गए हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा हो जाएगा. आइए आपको बताते हैं तेलंगाना में पीएम मोदी ने क्या कहा…?

विपक्ष पर पीएम का वार

तेलंगाना के जगतियाल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 13 मई को तेलंगाना में होने वाला मतदान विकसित भारत के लिए होगा. जब भारत विकसित होगा तो तेलंगाना भी विकसित होगा. यहां तेलंगाना में भाजपा के लिए लगातार समर्थन बढ़ता जा रहा है. मैं पिछले 3 दिनों में दूसरी बार तेलंगाना आया हूं. विकास आज तेलंगाना के हर इलाके में पहुंच रहा है. इसलिए तेलंगाना के कोने-कोने में भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता ही जा रहा है. जैसे-जैसे 13 मई निकट आ रही है, वोटिंग का दिन करीब आ रहा है, तेलंगाना में भाजपा की लहर कांग्रेस और BRS का सूपड़ा साफ कर देगी. इसलिए आज पूरा देश कह रहा है, 4 जून को 400 पार.

विपक्ष को लेकर क्या बोले पीएम मोदी

तेलंगाना से पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष की लड़ाई शक्ति के खिलाफ है. मेरे लिए हर मां, बेटी, शक्ति का रूप है. मेरी माताओं और बहनों मैं आपको शक्ति के रूप में पूजता हूं. मैं भारत मां का पुजारी हूं. मैं आप शक्तिस्वरूपा का भी पुजारी हूं. कल शिवाजी पार्क में इंडी अलायंस ने अपना घोषणापत्र जारी किया जिसमें शक्ति को खत्म करने की बात कही गई है. मैं विपक्ष की चुनौती को स्वीकार करता हूं. मैं इन शक्ति माताओं और बहनों के जीवन की रक्षा के लिए जीवन खपा दूंगा.

घोटालाबाजों की खैर नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक घोटालेबाज दूसरे घोटालेबाज पर कार्रवाई नहीं कर सकता है. कांग्रेस पार्टी जो बीआरएस पर चुनाव के समय घोटाले का आरोप लगाती थी. आज वही कांग्रेस पार्टी बीआरएस की फाइल पर आंख मूंद कर बैठ गई है. आज बीआरएस के घोटालों पर कांग्रेस की बोलती बंद हो गई है. कांग्रेस सैकड़ों वादे करके सरकार में आई थी, जो पूरे नहीं हो रहे हैं. बीआरएस और कांग्रेस दोनों ही एक दूसरे को बचाकर रहे हैं, पर्दे के पीछे सबकुछ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में बदली मतगणना की तिथि, अब इस दिन आएंगे विधानसभा चुनावों के नतीजे

More Articles Like This

Exit mobile version