Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पिपरिया पहुंचे. यहां पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि दूर-दूर से लोग हमें आशीर्वाद देने आए हैं. मुझे बताया गया कि कल बारीश हुई थी, लेकिन आपने मेहनत करके इतना शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया है.
पीएम ने कहा कि अभी ज्यादा दिन नहीं हुए जब मध्य प्रदेश ने पूरे देश को चौंका दिया था. होशंगाबाद ने तो कमाल कर दिया था. उन्होंने आगे कहा कि आज देश के इतिहास का बहुत बड़ा दिन है. आज बाबा साहब की जयंती है. बीजेपी को उनका सम्मान करने का सौभाग्य मिला है. कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब को अपमानित किया है. उनके संविधान के कारण ही आज इस गरीब मां का बेटा आपसे तीसरी बार सेवा का आशीर्वाद मांग रहा है.
कांग्रेस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना
इस चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहब के संविधान के कारण आज देश की राष्ट्रपति एक आदिवासी परिवार की बेटी है. जिस समाज को सबसे अंत में पूछा गया उस समाज की बेटी देश की पहली नागरिक हैं. हमने बाबा साहब को सिर्फ विचारों तक सीमित नहीं रखा है. डिजिटल पेमेंट की योजना का नाम भीम यूपीआई है, इसका नाम हमने बाबा साहब के नाम पर रखा है. देश के आजाद और निर्माण में आदिवासी समाज का बड़ा योजदान रहा है.
इसी के साथ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी समाज के योगदान को स्वीकार नहीं किया. कमाल देखिए आजादी के बाद कांग्रेस के एक ही परिवार ने रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई है. इसी परिवार ने देश में इमरजेंसी लगाई थी. कांग्रेस ने देशभर में लोकतंत्रिक सरकारों को पत्ते की महल की तरह गिरा देते थे. कांग्रेस ने अपने हिसाब से इतिहास को तोड़ा मरोड़ा.
अब धमकी दी जा रही है: PM
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि गरीब घर का बेटा पीएम बना तो कांग्रेस अफवाह फैलाने लगी, मोदी आया है, संविधान में खतरा हो जाएगा. अब कांग्रेस का परिवार धमकी दे रहा है कि मोदी पीएम बने तो देश में आग लग जाएगी. आग, जलन उनके दिलों में लगी है. ऐसे ही जलन रही तो देश उनको कभी मौका नहीं देगा. दुनिया के लिए एक मजबूत और शक्तिशाली भारत की जरूरत है. जो पार्टी खुद को मजबूत नहीं बना सकती वो देश को क्या मजबूत बनाएगी.
यह भी पढ़ें: सपा ने जारी की प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, जानिए किसे कहां से बनाया उम्मीदवार