अरुणाचल प्रदेश को PM मोदी ने दी कई विकास परियोजनाओं की सौगात, कांग्रेस पर साधा निशाना

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Arunachal Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सेला सुरंग का उद्घाटन भी किया. बता दें की पीएम मोदी ने अरुणांचल प्रदेश को एक साथ 55,000 करोड़ रुपए से अधिक के परियोजनाओं की सौगात दी है.

कांग्रेस पर साधा निशाना

अरुणांचल प्रदेश के ईटानगर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा, “नॉर्थ ईस्ट के विकास पर हमने जितना निवेश पिछले 5 वर्ष में किया है, वह पहले की कांग्रेस की सरकार के कार्य से करीब 4 गुणा ज़्यादा है. जो धन हमने 5 साल में लगाया इतना ही काम करने के लिए कांग्रेस को 20 साल लग जाते थे. नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए हमारा विज़न अस्ट लक्ष्मी का रहा है. साउथ एशिया और ईस्ट एशिया के साथ भारत के ट्रेड, टूरिज्म और दूसरे रिश्ते की एक एक मज़बूत कड़ी, यह हमारा नॉर्थ ईस्ट बनने जा रहा है. आज भी यहां एक साथ 55,000 करोड़ रुपए से अधिक के परियोजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास हुआ है.”

सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही थी कांग्रेस

ईटानगर पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार के इन प्रयासों के बीच कांग्रेस और INDIA गठबंधन क्या कर रहे हैं यह आपको पता है. अतीत में जब हमारे बॉर्डर पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना चाहिए था तब कांग्रेस की सरकारें घोटाले करने में व्यस्त थी. कांग्रेस हमारे सीमा के गांवों को अव्यवस्थित रखकर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही थी. आपके बच्चे किस हाल में हैं इसकी परवाह इन्होंने(कांग्रेस-INDIA गठबंधन) कभी नहीं की और न ही कभी करेंगे.

बताया मोदी की गारंटी का मतलब

आगे पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी तो आप सुन रहे हैं, लेकिन इसका मतलब क्या होता यह आप जब अरुणाचल प्रदेश आएंगे तो आपको साक्षात दिखेगा कि मोदी की गारंटी कैसे काम कर रही है. 2019 में मैंने सेला टनल के शिलान्यास का कार्य किया था और अब यह बन गया है, तो यह पक्की गारंटी है या नहीं है.

मैं हूं मोदी का परिवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि एक तरफ मोदी विकसित भारत के निर्माण के लिए एक-एक ईंट जोड़ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए काम कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के INDIA गठबंधन के परिवारवादी नेताओं ने मोदी पर हमले बढ़ा दिए हैं और आज कल लोग पूछ रहे हैं कि मोदी का परिवार कौन है? कान खोलकर सुन लो गाली देने वालों, अरुणाचल के पहाड़ों में रहने वाले हर व्यक्ति कह रहे हैं कि वे मोदी का परिवार हैं. ये परिवारवादी सिर्फ अपने ही परिवार का फायदा देखते हैं. आज जब ये मोदी के परिवार पर सवाल उठाते हैं तो आज परिवार कह रहा है मैं हूं मोदी का परिवार.

More Articles Like This

Exit mobile version