PM Modi Nomination: मंगलवार को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. तीसरी बार भी नामांकन से एक दिन पहले रोड शो की पंरपरा जारी रहेगी. यानी आज शाम को पीएम मोदी काशी में रोड शो करेंगे. इस रोड शो को भव्य बनाने के लिए बीजेपी ने खास तैयारी की है. वहीं, पीएम मोदी का मंगलवार को होने वाला नामांकन बेहद खास माना जा रहा है. इस खास दिन पर गंगा सप्तमी का त्योहार मनाया जाएगा.
पीएम मोदी का नामांकन 14 मई को होगा. ये सुनने में भले आम बात लग रही हो, लेकिन अगर इस तारीख को ध्यान से देखें तो ये काफी खास है. चूकी इस साल गंगा सप्तमी का त्योहार भी इसी दिन मनाया जाएगा. गंगा सप्तमी को लेकर पौराणिक मान्यता है कि इस दिन ही गंगा नदी का पृथ्वी लोक पर अवतरण हुआ था. जब पीएम मोदी ने पहली बार वाराणसी से अपना नामांकन किया था तो उन्होंने कहा था कि मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है.
कब पीएम करेंगे अपना नामांकन?
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 14 मई मंगलवार को सुबह करीब 11:40 बजे नामांकन करेंगे. इसी के साथ अगर गंगा सप्तमी के दिन शुभ मुहूर्त की बात करें तो वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी 13 मई 2024 की शाम 5.20 बजे शुरू होकर 14 मई शाम 6.49 बजे तक रहेगी.
नामांकन के दिन कौन कौन रहेगा उपस्थित
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के समय 18 से अधिक कैबिनेट मंत्री समेत 36 वीआईपी मौजूद होंगे. वहीं, इसमें कई बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी उपस्थित रहेंगे. बीजेपी ने पीएम के नामांकन को खास बनाने की कोशिश में लगी है. नामांकन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहींं छोड़ी जा रही है.
नामांकन से पहले गंगा में स्नान करेंगे पीएम
मंगलवार को पीएम मोदी अपना नामांकन से पहले वाराणसी के अस्सी घाट पर स्नान करेंगे. स्नान के बाद पीएम मोदी काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी एनडीए के नेताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे.
साल 2014 और 19 में भी किया था दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014, और 2019 के लोकसभा चुनाव में नामांकन से पहले भी बाबा कालभैरव का दर्शन किया था. धार्मिक मान्यता है कि वाराणसी में रहने से पहले बाबा काल भारव का दर्शन करना काफी जरूरी होता है. माना जाता है कि बाबा कालभैरव की अनुमति के बगैर कोई रह नहीं सकता है.
मां गंगा से पीएम मोदी का नाता
देखा जाए तो पीएम मोदी का मां गंगा से काफी भावुकता वाला नाता रहा है. साल 2014 में पीएम मोदी पहली बार जब अपना नामांकन किया था, उस समय से उन्होंन मीडिया से बात करते हुए कहा था,”देखिए भाई, ना मैं यहां आया हूं, ना मुझे किसी ने भेजा है, मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है.”
इसी के साथ कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने कहा था, “10 साल पहले मैंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है. आज मुझे लगता है कि मां गंगा ने मुझे गोद लिया है, तभी 10 साल बीत गए.”
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav Phase 4: दोपहर 3 बजे तक 52.60% हुआ मतदान, जानिए लेटेस्ट अपडेट