PM Modi Hold Meeting: चुनावी नतीजों से पहले एक्शन मोड में आए PM, बैठक में करेंगे देश से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Hold Meeting: 1 जून, शनिवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के सभी चरण खत्म हो गए. अब 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. वहीं, नतीजों से पहले हर किसी की नजर एग्जिट पोल पर टिकी है, जिसमें भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए को 300 प्लस सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, अब पीएम मोदी चुनाव नतीजों से पहले एक्शन मोड में आ गए हैं.

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी की अध्यक्षता में 7 बैठकें होने वाली हैं, जिसमें वो देश से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं. उस बैठक में पश्चिम बंगाल में आए चक्रवात रेमल को लेकर भी चर्चा होगी. पश्चिम बंगाल से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों में चक्रवात रेमल ने भारी तबाही मचाई है.

प्रधानमंत्री मोदी हीटवेव को लेकर भी चर्चा करेंगे. देशभर में भीषण गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं देख रहे हैं. ओडिशा, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में हीटवेव से लोगों की मौत में इजाफा होते जा रहा है. ऐसे में सरकार हीटवेव से निपटने के लिए प्लान तैयार कर रही है.

5 जून को दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा. ऐसे में पीएम मोदी इस दिन की तैयारियों के लिए बैठक करने वाले हैं. बता दें कि इस साल खाड़ी देश सऊदी अरब विश्व पर्यावरण दिवस पर कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करने वाला है.

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक फिर से NDA अपनी सरकार बनाने जा रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 100 दिनों के एजेंडे को लेकर भी चर्चा करने वाले हैं. इस समीक्षा बैठक में नई सरकार बनने पर 3 महीनें में किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों पर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- साजिश या कुछ और…पार्लर के लिए निकली वियतनाम के राजदूत की पत्नी इस्लामाबाद से लापता, चौंका देगा मामला

More Articles Like This

Exit mobile version