PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं. औरंगाबाद पहुंचे पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहें. नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि पहले जब आप यहां आए थे तो हम इधर-उधर हो गए थे. अब कहीं नहीं जाएंगे, आपके ही साथ रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस बात पर पीएम मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
जानिए क्या बोले नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि देश और बिहार में अब तेजी से काम हो रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का धन्यवाद देता हूं. सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि अब हमारे बीच कोई विवाद नहीं है और अब हम मिलकर काम करेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि पहले मैं यहां से चला गया था और गायब हो गया था, लेकिन अब मैं इधर-उधर नहीं जाऊंगा, आपके साथ रहूंगा और बिहार के लिए काम करता रहूंगा.
जानिए क्या बोले पीएम मोदी
बिहार के औरंगाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक वो दौर था जब बिहार के लोग अपने ही घरों से निकलने में डरते थे. एक ये दौर है जब बिहार में पर्यटन की संभावनाएं विकसित हो रही हैं. बिहार को वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें मिली हैं. अमृत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है. बिहार में जब पुराना दौर था. राज्य को अशांति, असुरक्षा और आतंक की आग में झोंक दिया गया था. बिहार के युवाओं को प्रदेश छोड़कर पलायन करना पड़ा. बिहार ने एक बार फिर डबल इंजन की रफ्तार भी पकड़ ली है. इसलिए बिहार इस समय पूरे उत्साह में भी है और आत्मविश्वास से भी भरा हुआ है. आपके चेहरों की ये चमक बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरों पर हवाईयां उड़ा रही है.
#WATCH औरंगाबाद, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…बिहार का विकास, ये मोदी की गारंटी है। बिहार में शांति और कानून व्यवस्था का राज, ये मोदी की गारंटी है। बिहार में बहन-बेटियों को अधिकार, ये मोदी की गारंटी है। तीसरे टर्म में हमारी सरकार इन्हीं गारंटियों को पूरा करने और… pic.twitter.com/5aO8BmUr7r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024
#WATCH औरंगाबाद, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक वो दौर था जब बिहार के लोग अपने ही घरों से निकलने में डरते थे। एक ये दौर है जब बिहार में पर्यटन की संभावनाएं विकसित हो रही हैं। बिहार को वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें मिली हैं। अमृत स्टेशनों का विकास किया… pic.twitter.com/6kXmbKgzPz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024
पीएम मोदी ने बताई एनडीए की पहचान
बिहार के औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का विकास, ये मोदी की गारंटी है. बिहार में शांति और कानून व्यवस्था का राज, ये मोदी की गारंटी है. बिहार में बहन-बेटियों को अधिकार, ये मोदी की गारंटी है. तीसरे टर्म में हमारी सरकार इन्हीं गारंटियों को पूरा करने और विकसित बिहार बनाने के लिए काम करने के लिए संकल्पबद्ध है. यही NDA की पहचान है. हम काम की शुरुआत भी करते हैं, काम पूरा भी करते हैं और हम ही उसे जनता-जनार्दन को समर्पित भी करते हैं.
#WATCH औरंगाबाद, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…यही NDA की पहचान है। हम काम की शुरुआत भी करते हैं, काम पूरा भी करते हैं और हम ही उसे जनता-जनार्दन को समर्पित भी करते हैं।” pic.twitter.com/pnjl6vpLXR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024