PM Modi Rally in Karnataka: कर्नाटक में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस सरकार नहीं, वसूली गैंग चला रही है..!

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Rally in Karnataka: देश में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. दो चरण पर मतदान संपन्न हो चुके हैं. वहीं, तीसरे चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक दल के दिग्गज अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने में लगे हैं. इसी कड़ी मे पीएम मोदी भी चुनावी दौरे पर हैं. कर्नाटक पहुंचे पीएम मोदी ने जमकर कांग्रेस पर हमला बोला. आइए जानते हैं कर्नाटक में क्या कुछ बोले पीएम…?

कर्नाटक के बागलकोट में आज सोमवार को पीएम मोदी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी ने हर उस वर्ग की चिंता की है, जिसे कांग्रेस ने बदहाली का जीवन जीने पर मजबूर किया था. उन्होंने कहा कि राज्य में कट्टरपंथी ताकतें मजबूत हुई हैं. दिनदहाड़े ब्लास्ट होता है.

कांग्रेस का काम सिर्फ देश लूटना है क्या?

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक को भी अपनी लूट का ATM बना लिया है. इतने कम समय में ही इन लोगों ने कर्नाटक का सरकारी खजाना खाली कर दिया है. कांग्रेस का काम सिर्फ देश लूटना है क्या, आप उसे जिम्मेदारी देंगे? केंद्र सरकार के पास सबके भ्रष्टाचार की जानकारी होती है. कांग्रेस कर्नाटक में सरकार नहीं, वसूली गैंग चला रही है.

आपके वोट की ताकत मोदी को मजबूती देगी

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा “आपके वोट की ताकत मोदी की मजबूती देगी. अवकाश का आनंद लेने वाले भारत का विकास नहीं कर सकते. देश के लिए काम करने के लिए एक विजन की जरूरत होती है. साक्षात्कार के लिए भक्ति की आवश्यकता है. जब कुछ भी मौजूद नहीं होता तो परिणाम शून्य होता है, लेकिन मोदी के मामले में, दृष्टि और आदर्श वाक्य, दोनों स्पष्ट हैं. मोदी 2047 के लिए चौबीसों घंटे काम करते हैं. मेरी आवाज में भद्दी-भद्दी चीजें सोशल मीडिया पर डाली जा रही हैं. मेरा डीपफेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जो ऐसा करते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.”

बदहाली का जीवन जीने पर मजबूर की कांग्रेस

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी ने हर उस वर्ग की चिंता की है, जिसे कांग्रेस ने बदहाली का जीवन जीने पर मजबूर किया था. आज ये लोग एक झटके में गरीबी हटाने का दावा करते हैं, लेकिन इनकी 60 साल की सरकार, इनकी कई पीढ़ियों का काम गवाह है कि वंचित वर्ग के लिए इनकी मानसिकता क्या रही है? करोड़ों परिवार इस देश में जीवन की मूलभूत जरूरतों से वंचित थे. उनके दुख, उनकी तकलीफ से कांग्रेस और उनके साथियों को कोई वास्ता नहीं था.

अधिकार छीन रही कांग्रेस

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जाति और जनजाति का अधिकार छीन रही है. यह तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. एक तरफ जहां बीजेपी सरकार ने तलवाड़ा समुदाय को एसटी का दर्जा दिया. दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में संविधान बदलने और एसटी को उनके अधिकारों से वंचित करने का अभियान शुरू किया है.

Lok Sabha Election 2024: बिहार में ओवैसी की पार्टी लड़ेगी चुनाव, इन हाई प्रोफाइल सीटों पर AIMIM उतारेगी प्रत्याशी

More Articles Like This

Exit mobile version