‘वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ, मोदी कहता है भ्रष्टाचार हटाओ’, राजस्थान में बोले पीएम मोदी

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Rally in Rajasthan: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. इससे पहले तमाम नेता जोर शोर से प्रचार में लग गए हैं. तमाम राजनीतिक दल जनता के बीच जा रहे हैं और अपने पक्ष में वोटिंग की बात कह रहे हैं. इस कड़ी में आज से पीएम मोदी ने भी ताबड़तोड़ चुनावी यात्रा की शुरुआत की है. आज सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद वो राजस्थान के कोटपुतली पहुंचे. यहां पर भी उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. आइए आपको बताते हैं उन्होंने अपनी जनसभा में क्या कुछ कहा?

‘भाजपा देश को परिवार मानती है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2019 में मेरी राजस्थान की पहली चुनावी सभा भी दूंदाड़ से ही शुरू हुई थी, अब 2024 में भी इसी क्षेत्र से चुनावी सभा की शुरुआत हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि 2024 के इस चुनाव में देश की सियासत फिर दो खेमों में बंटी नजर आ रही है. आज एक तरफ राष्ट्र प्रथम का संकल्प लेकर चलने वाली भाजपा है तो दूसरी तरफ देश को लूटने के मौके तलाशने वाली कांग्रेस पार्टी है. आज एक ओर देश को परिवार मानने वाली भाजपा है तो दूसरी ओर अपने परिवार को देश से बड़ा मानने वाली कांग्रेस है. आज एक ओर दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने वाली भाजपा है तो दूसरी ओर विदेश में जाकर देश को गाली देने वाली कांग्रेस है.

विपक्षी दे रहे धमकी: मोदी 

इस चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि वे (विपक्षी) कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ, मोदी कहता है भ्रष्टाचार हटाओ. यह पहला ऐसा चुनाव है जिसमें कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता खुद के चुनाव जीतने की बात नहीं कर रहे लेकिन देश को धमकी दे रहे हैं कि अगर भाजपा जीती तो देश में आग लग जाएगी.

पीएम मोदी ने कहा कि आपका सपना मोदी का संकल्प है. पिछली सरकारों ने जिसे पूछा तक नहीं, मोदी ने उसे पूजा है. कांग्रेस ने देश के करोड़ो किसानों को कभी नहीं पूछा, मोदी ने राजस्थान के 85 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब 20 हजार करोड़ रुपये भेजे हैं.

ये अभी ट्रेलर है: मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में जो हुआ वह सिर्फ ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ करना है. हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है, हमें राजस्थान को बहुत आगे लेकर जाना है. भाजपा का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक और निर्णायक फैसलों का कार्यकाल होने वाला है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज देश में भाजपा का मतलब है विकास और समाधान लेकिन कांग्रेस का मतलब है, देश की हर बीमारी की जड़, आप कोई भी समस्या देखेंगे तो उसकी जड़ में कांग्रेस पार्टी ही नजर आएगी. आजादी के 7 दशकों तक देश में कांग्रेस की वजह से गरीबी रही, भारत को नई टेक्नोलॉजी, रक्षा सामान के लिए दूसरे देशों की ओर देखना पड़ता था. आज भाजपा सरकार के समय भारत की पहचान भारत के हथियार का निर्यात करने वाले देश के रूप में बन रही है.

यह भी पढ़ें: Video: रवि किशन ने बनाई चाय और शुरू किया चुनावी अभियान, विपक्ष पर कसा तंज

Latest News

योगी सरकार ने लाखों लोगों को सरकारी नौकरी देकर बनाया रेकार्ड: डा दिनेश शर्मा

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान में...

More Articles Like This