कांग्रेस नेता के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, बोले- ‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो पहना देंगे’

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है. वहीं, पांचवें चरण के लिए प्रचार अभियान काफी तेज है. इस कड़ी में पीएम मोदी आज चुनावी प्रचार करने के लिए बिहार पहुंचे. बिहार के मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान वाले बयान पर भी पलटवार किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो पहना देंगे. आइए आपको बताते हैं पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा..?

विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजद ने सिर्फ परिवारवाद दिया. बिहार में राजद का जंगलराज था. पीएम मोदी ने कहा कि देश कांग्रेस वाली कमजोर, डरपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता. डरपोक प्रधानमंत्री देश चला सकता है क्या? ये लोग इतने डरे हुए हैं कि इनको रात को सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है. ऐसे लोगों को देश दे सकते हैं क्या? INDI गठबंधन के लोगों के कैसे-कैसे बयान आते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं. अरे पहना देंगे.

बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, “RJD के जंगल राज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था, ये NDA की सरकार है जो बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई है. कांग्रेस और RJD का INDI गठबंधन समाज को आपस में लड़ाकर अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण में लगा है.”

बिजली का बिल होगा जीरो

बिहार के मुजफ्फरपुर में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मोदी ने एक नई योजना बनाई है जिससे आपकी बिजली का बिल ज़ीरो हो जाएगा. इतना ही नहीं आप घर में बिजली पैदा करके हीरो बन जाएंगी. इस योजना का नाम है ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’.

यह भी पढ़ें: Photo Gallery: काउंटर से लिया प्रसाद, टेका मत्था, रोटियां भी बेली, पटना साहिब गुरुद्वारा में अनोखे अंदाज में दिखे पीएम मोदी

More Articles Like This

Exit mobile version