‘ये चुनाव आपके और आपके भविष्य को बनाने वाला है..’, बंगाल के आरामबाग में बोले पीएम मोदी

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज पीएम मोदी चुनावी प्रचार करने के लिए बंगाल पहुंचे हैं. यहां पर पीएम मोदी ने एक के बाद एक बड़ी रैलियों को संबोधित किया. इसी के साथ पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर जमकर प्रहार किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि ये चुनाव बंगाल को बचाने का चुनाव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरामबाग में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही मैं यहां विकास के उत्सव के लिए आया था. तब रेल, पेट्रोलियम और जल शक्ति इससे जुड़े हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट आप सबको सुपुर्द किए थे. आइए आपको बताते हैं पीएम मोदी ने इस रैली में क्या कुछ कहा..?

जानिए क्या बोले पीएम मोदी?

पश्चिम बंगाल की आरामबाग में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपके सेवक ने दस वर्ष में आपकी सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आज लोकतंत्र के इस महापर्व में मैं फिर से आप सब से आशीवार्द मांगने के लिए आया हूं. साथियों 2024 का चुनाव ये बंगाल के विकास के लिए, बंगाल की संस्कृति की रक्षा के लिए और आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत अहम है.

टीएमसी पर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीएमसी के लोग समझते हैं कि बंगाली संस्कृति पर उनका एकाधिकार है, लेकिन वास्तविकता ये है कि ये मां काली और मां दुर्गा की भूमि है. यहां लोगों की आस्था पर पहरा लगाया जाता है. यहां राम मंदिर का नाम लेना अपराध हो गया है. टीएमसी की चले तो बाबा तारकेश्वर धाम पर भी ये रोक लगा दे. ये धरती गुरु टैगोर, काजी नजरूल इस्लाम और सत्यजीत रे की धरती है, लेकिन यहां टीएमसी के राज में अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है. यहां विपक्ष को, जागरुक नागरिक को और स्वतंत्र आवाज को दबाया जा रहा है. हालत ये है कि कोई हंसी-मजाक का पोस्ट सोशल मीडिया पर कर दे, तो उसको भी धमकाया जाता है.

सीएए को लेकर कही ये बात

इस जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सीएए का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने इस कानून को लेकर कहा कि बागड़ी और बावड़ी समाज के लिए ये कैसी-कैसी बातें करते हैं, ये आपने देखा है. टीएमसी की मूल पार्टी कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश के टुकड़े किए, लेकिन जो मतुआ शरणार्थी वहां से आए हैं उनको इन्होंने भूला दिया. जब मोदी सरकार CAA जैसा बहुत ही महत्वपूर्ण कानून लेकर आई. नागरिकता देने वाला कानून लेकर आई, तो ये लोग अफवाह फैलाने, डराने-धमकाने और झूठ बोलने में जुटे हैं. मैं सभी शरणार्थी साथियों से कहूंगा कि CAA ये संविधान की गारंटी है, ये मोदी की गारंटी है. दुनिया की कोई ताकत इसे रोक नहीं सकती है.

यह भी पढ़ें: यूपी की 13 सीटों पर मतदान कल, अखिलेश यादव समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर!

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This