मोदी के लिए ‘नेशन फर्स्ट’, कांग्रेस के लिए ‘फैमली फर्स्ट’; पीएम ने विपक्ष पर किया जोरदार हमला

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Telangana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को संगारेड्डी में रहे. जहां पर उन्होंने 6,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. जिन योजनाओं का पीएम ने उद्धाटन किया उनमें सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे कई प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं. इसी के साथ पीएम मोदी ने संगारेड्डी में एक रैली को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष मोदी के परिवार को गाली देने पर उतरा है. मैं घोटालेबाजों की पोल खोलने में लगा हूं इसलिए मोदी इनकी आंखों में चुभता है.

देश में विकास की रफ्तार

पीएम मोदी ने यहां पर कहा कि आज 140 करोड़ देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं और विकसित भारत के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का होना उतना ही जरूरी है इसलिए इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ रुपए दिए हैं हमारा प्रयास है कि तेलंगाना को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले.

उनके लिए फैमली फर्स्ट

पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर परिवारवाद के मुद्दे पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज जब मोदी आपसे और आपके परिवार को दी गई गारंटी को पूरा करने में लगा है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को और मोदी के परिवार को गाली देने पर उतर आए हैं. उनके लिए ‘फ़ैमिली फर्स्ट’ है और मेरे लिए ‘नेशन फर्स्ट.

पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना को ‘दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार’ कहा जाता है. तेलंगाना में रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विद्युतीकरण और दोहरीकरण का काम तेज गति से हो रहा है. 6 नए स्टेशन भी बनाए गए हैं. घटकेसर और लिंगमपल्ली के बीच एमएमटीएस ट्रेन सर्विस को हरी झंडी दिखाई गई. इससे हैदराबाद और सिंकदराबाद के कई और इलाके आपस में जुड़ जाएंगे. इससे दोनों शहर के बीच ट्रेन यात्रियों को बहुत सुविधा होगी.

देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज मैं लगातार दूसरे दिन तेलंगाना में हूं जितना उत्साह मैं तेलंगाना के लोगों में बीजेपी के लिए देख रहा हूं उतना ही मेरा विश्वास और भी बढ़ता जा रहा है. आपके इस प्यार को मैं तेलंगाना के विकास के रूप में दोगुना कर के दूंगा.

उन्होंने आगे कहा कि मैं आज आपको एक गारंटी दे रहा हूं कि अगले कुछ वर्षों में भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे. ये वादा भी पूरा होगा क्योंकि ये मोदी की गारंटी है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Electon Date: 14 या 15 मार्च को हो सकता है चुनावी तारीखों का ऐलान, इतने चरणों में हो सकता है चुनाव

More Articles Like This

Exit mobile version