Jharkhand News: पीएम मोदी का झारखंड दौरा कल, घाटशिला में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jharkhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई को झारखंड दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर प्रदेश भाजपा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. जमशेदपुर लोकसभा के सांसद सह बीजेपी प्रत्याशी विद्युत बरण महतो के समर्थन में पीएम मोदी पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला के मऊ भंडार स्थित ताम्र मैदान में चुनावी सभा करेंगे. पीएम मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने रणनीति बनाकर कार्य करने की अपील की. उन्होंने कहा, 19 मई को किसी भी हालत में कार्यक्रम स्थल पर दो घंटे पूर्व पहुंचने का प्रयास करें.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा, चुनावी सभा में पूरे कोल्हान से 1 लाख लोगों से ज्यादा की भीड़ जुटेगी और प्रधानमंत्री को सुनेंगे. पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर गोल्फ मैदान में उतारेगा. इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से सभा स्थल तक जाएंगे. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सड़क के दोनों और बैरिकेड लगाए गए हैं और पुलिस जवान को भी तैनात की जाएगी. वहीं एसपीजी की टीम ने सभा स्थल से लेकर चॉपर की लैंडिंग स्थल की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है. बता दें कि इस मैदान में इससे पहले भी पूर्व पीएम स्व. राजीव गांधी ने चुनावी सभा की थी. ये दूसरा अवसर है जब प्रधानमंत्री घाटशिला के ताम्र मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़े: Andhra Pradesh: अनंतपुर में हादसा, ट्रक से टकराई कार, चार की मौत, दो गंभीर

More Articles Like This

Exit mobile version