PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. आज वह वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे. पीएम मोदी के नामांकन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. इसके अलावा 12 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. देखिए पीएम मोदी के वाराणसी कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल…
पीएम नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पहुंच गए हैं. यहां वह गंगा स्नान के बाद मां गंगा की पूजा अर्चना कर रहे हैं. गंगा सप्तमी को गंगा के अवतरण का दिन माना जाता है. इस दिन का बड़ा महत्व है इसलिए प्रधानमंत्री मां गंगा का पूजन करने घाट पर आएंगे. इसके बाद वे काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव दर्शन करेंगे और फिर नामांकन दाखिल करेंगे.
ये है पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल
सुबह 10.15 बजे काल भैरव के दर्शन करेंगे
– सुबह 11:40 बजे नामांकन दाखिल करेंगे
– दोपहर 12:15 बजे BJP कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
नामांकन दाखिल करने के बाद पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं, कलेक्टर ऑफिस में पीएम की NDA नेताओं के साथ भी मुलाकात होगी. वाराणसी में आखिरी चरण यानी 1 जून को मतदान होगा.
ये हैं पीएम मोदी के प्रस्तावक
वाराणसी,उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. जिसके मद्देनजर गोदौलिया चौक पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. वाराणसी में आज नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के चार प्रस्तावक पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर होंगे.
#WATCH वाराणसी,उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। जिसके मद्देनजर गोदौलिया चौक पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई।
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने यूपी पार्टी प्रमुख अजय राय को वाराणसी… pic.twitter.com/BQOyB5LvNX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2024
वीडियो शेयर कर हुए भावुक
बता दें कि वाराणसी के मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार PM मोदी तीसरी बार यहां से चुनावी मैदान में हैं. इससे पहले वह 2014 में पहली बार यहां से सांसद बने थे. इसके बाद 2019 में भी उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की. वाराणसी से तीसरी बार नॉमिनेशन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट पर एक भावुक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अपने 10 साल के सफर को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि’अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता!’
अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता! pic.twitter.com/yciriVnWV9
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2024