PM Modi Nomination: काल भैरव के दर्शन के बाद नामांकन करेंगे पीएम मोदी, वीडियो शेयर कर हुए भावुक

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. आज वह वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे. पीएम मोदी के नामांकन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. इसके अलावा 12 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. देखिए पीएम मोदी के वाराणसी कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल…

पीएम नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पहुंच गए हैं. यहां वह गंगा स्नान के बाद मां गंगा की पूजा अर्चना कर रहे हैं. गंगा सप्तमी को गंगा के अवतरण का दिन माना जाता है. इस दिन का बड़ा महत्व है इसलिए प्रधानमंत्री मां गंगा का पूजन करने घाट पर आएंगे. इसके बाद वे काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव दर्शन करेंगे और फिर नामांकन दाखिल करेंगे.

ये है पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

सुबह 10.15 बजे काल भैरव के दर्शन करेंगे

– सुबह 11:40 बजे नामांकन दाखिल करेंगे

– दोपहर 12:15 बजे BJP कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

नामांकन दाखिल करने के बाद पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं, कलेक्टर ऑफिस में पीएम की NDA नेताओं के साथ भी मुलाकात होगी. वाराणसी में आखिरी चरण यानी 1 जून को मतदान होगा.

 

ये हैं पीएम मोदी के प्रस्तावक

वाराणसी,उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. जिसके मद्देनजर गोदौलिया चौक पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. वाराणसी में आज नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के चार प्रस्तावक पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर होंगे.

वीडियो शेयर कर हुए भावुक

बता दें कि वाराणसी के मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार PM मोदी तीसरी बार यहां से चुनावी मैदान में हैं. इससे पहले वह 2014 में पहली बार यहां से सांसद बने थे. इसके बाद 2019 में भी उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की. वाराणसी से तीसरी बार नॉमिनेशन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट पर एक भावुक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अपने 10 साल के सफर को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि’अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता!’

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This