PM Modi Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कश्मीर के दौरे पर हैं, लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये कश्मीर दौरा काफी अहम माना जा रहा है. जम्मू कश्मीर से ऑर्टिकल 370 हटने के बाद ये पहला मौका है जब पीएम नरेंद्र मोदी कश्मीर के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम का भव्य स्वागत किया गया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में 6400 करोड़ रुपए की लागत से 53 परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi launches and dedicates to the nation 53 projects worth Rs 6,400 crores at Srinagar's Bakshi Stadium. pic.twitter.com/5Mfe2kRdGw
— ANI (@ANI) March 7, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में पुलिस के शहीद जवानों के परिवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. उन्होंने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में सरकारी नौकरियों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र भी बांटे. इसके बाद पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ के लाभार्थियों से बातचीत की.
#WATCH | During 'Viksit Bharat Viksit Jammu Kashmir' program, Prime Minister Narendra Modi interacts with Nazim, a beneficiary of the Viksit Bharat program, at Srinagar's Bakshi Stadium, pic.twitter.com/WogfNv1lqJ
— ANI (@ANI) March 7, 2024
‘कश्मीर में लोगों की जिंदगी बदल गई’
श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि धरती के स्वर्ग पर आने का ये अहसास ये अनुभूति शब्दों से परे है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि एक जमाना था जब देश में जो कानून लागू होते थे वे कश्मीर में नहीं लागू हो पाते थे. एक जमाना था जब गरीब कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के मेरे भाई बहन उनका लाभ नहीं ले पाते. अब देखिए वक्त ने कैसे करवट बदली है. आज श्रीनगर से आपके साथ ही पूरे भारत के लिए योजनाओं को आरंभ हुआ है.
#WATCH | J&K: Prime Minister Narendra Modi addresses a public gathering at Srinagar's Bakshi Stadium during 'Viksit Bharat Viksit Jammu Kashmir' program.
PM Modi says "The feeling of coming to the heaven on earth is beyond words…" pic.twitter.com/W1JSjRVxUp
— ANI (@ANI) March 7, 2024
जम्मू कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक
पीएम मोदी ने कहा कि ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था. ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था. इस नए जम्मू कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है, इस नए जम्मू कश्मीर के इरादों में चुनौतियों को पार करने का हौंसला है.
यह भी पढ़ें: होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपके इस प्यार से मैं जितना खुश हूं, उतना ही कृतज्ञ भी हूं. मोदी प्यार के इस कर्ज को चुकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा. 2014 के बाद मैं जब भी आया, मैंने यही कहा कि मैं ये मेहनत आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूं और मैं दिनों-दिन देख रहा हूं कि आपका दिल जीतने की सही दिशा में मैं जा रहा हूं.”
पीएम ने कहा, “जम्मू कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं है. जम्मू कश्मीर भारत का मस्तक है, और ऊंचा उठा मस्तक ही विकास और सम्मान का प्रतीक होता है. इसलिए विकसित जम्मू कश्मीर, विकसित भारत की प्राथमिकता है.”
जम्मू कश्मीर खुद बड़ा ब्रांड है
पीएम ने कहा कि जब इरादे नेक हों, संकल्प को सिद्ध करने का जज्बा हो तो फिर नतीजे भी मिलते हैं. पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे यहां जम्मू कश्मीर में G20 का शानदार आयोजन हुआ. आज यहां जम्मू कश्मीर में पर्यटन के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं. अकेले 2023 में ही 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहां आए हैं. जम्मू कश्मीर में पर्यटन के साथ ही कृषि और कृषि उत्पादों की ताकत भी है. जम्मू कश्मीर की केसर, सेब, यहां के मेवे, जम्मू कश्मीरी चेरी, जम्मू कश्मीर अपने आप में ही इतना बड़ा ब्रांड है.
यह भी पढ़ें: Gorakhpur: महाशिवरात्रि पर गोरक्षनगरी आएंगे CM योगी, योजनाओं का करेंगे शिलान्यास