PM Modi Net Worth: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कराने के साथ पीएम मोदी ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा भी दिया. आइए जानते हैं पीएम मोदी के पास कुल कितनी है संपत्ति है और कितना मिलता है वेतन…?
पीएम मोदी के कुल संपत्ति का ब्यौरा
मंगलवार को पीएम मोदी ने वाराणसी से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने अपने चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा चुनाव आयोग को दिया. पीएम मोदी की तरफ से दिए गए हलफनामे के मतुाबिक, पीएम मोदी के पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है. ना तो उनके नाम पर कोई घर है और ना ही जमीन है और ना ही कोई लग्जरी गाड़ी है. उनकी नेटवर्थ 3,02,06,889 रुपये है. पीएम मोदी के पास बस 52,920 रुपये कैश है, जिसमें से उन्होंने 28,000 रुपये इलेक्शन के लिए 13 मई को निकाला है.
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक, पीएम मोदी के पास सेविंग अकाउंट, एफडी समेत तमाम डिपॉजिट 2.85 करोड़ रुपये है. इसमें एसबीआई की गांधीनगर ब्रांच में खुले अकाउंट में 73,304 रुपये और संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित एसबीआई के अकाउंट में 7000 रुपये जमा हैं. इसके अलावा नेशनल सेविंग स्कीम में पीएम मोदी के पास 9,12,398 रुपये हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास सोने की चार अंगूठी भी हैं, जिनका कुल वजन 45 ग्राम के करीब है. उनके अंगूठियों की कीमत 2,67,750 रुपये है.
प्रधानमंत्री को कितनी मिलती है सैलरी
पीएम मोदी 2014 से लगातार देश की सत्ता की कमान संभाले हुए हैं. ऐेसे में अगर बात करें पीएम मोदी के वेतन की तो प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Office) ने इसके बारे में जानकारी साझा की है. भारत के प्रधानमंत्री का वेतन करीब 20 लाख रुपये सालाना होता है. इस हिसाब से देखा जाए तो पीएम मोदी की सैलरी लगभग 2 लाख रुपये के आसपास प्रतिमाह होगी. प्रधानमंत्री को मिलने वाले इस वेतन में बेसिक पे के अलावा डेली अलाउंस, सांसद भत्ता समेत अन्य कई भत्ते भी शामिल होते हैं.
पीएम मोदी की शैक्षणिक योग्यता
पीएम नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उन्होंने 1967 में गुजरात बोर्ड से एसएससी किया था. 1978 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली. 1983 में गुजरात युनिवर्सिटी से पीएम मोदी ने मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी.