Lok Sabha Election 3rd Phase Poll: देश में इस समय लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है. लोकसभा चुनाव के लिए आज तीसरे चरण की वोटिंग हुई. सुबह सात बजे मतदान शुरु हुआ और शाम 6 बजे तक चला. लोगों ने इस मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. देश के 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के 93 सीटों पर वोटिंग हुई. मतदान बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली थी.
तीसरे चरण में कुल 1300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में थे. जिनकी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई. देश के गृहमंत्री अमित शाह के साथ कई दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया. इन सब के बीच शाम 5 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत सामने आ गए हैं.
जानिए 5 बजे तक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?
आज तीसरे चरण की वोटिंग संपन्न हो गई. आज इन 93 सीटों पर शाम 5 बजे तक कुल औसत मतदान 60 फीसदी के आसपास रहा. असम में 74.86%, बिहार में 56.01%, छत्तीसगढ़ में 66.87%, दादर और नगर हवेली और दमन और दीव में 65.23%, गोवा में 72.52%, गुजरात में 55.22%, कर्नाटक में 66.05%, मध्य प्रदेश में 62.28%, महाराष्ट्र में 53.40%, उत्तर प्रदेश में 55.13% और पश्चिम बंगाल में 73.93% वोटिंग हुई है.
दोपहर 3 बजे तक कितने फीसदी मतदान?
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए दोपहर 3 बजे तक औसतन 50.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. असम में 63.08%, बिहार में 46.69%, छत्तीसगढ़ में 58.19%, दादरा और नगर हवेली और दमन दीव में 52.43%, गोवा में 61.39%, गुजरात में 47.03%, कर्नाटक में 54.20%, मध्य प्रदेश में 54.09%, महाराष्ट्र में 42.63%, उत्तर प्रदेश में 46.78% और पश्चिम बंगाल में 63.11% वोटिंग हुई है.
दोपहर 01 बजे तक 39.92% मतदान
लोकसभा चुनावों के तीसरे फेज के चुनाव में दोपहर 01 बजे तक 39.92% मतदान हुआ है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर 01 बजे तक असम में 45.88%, बिहार में 36.69%, छत्तीसगढ़ में 46.14%, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में 39.94%, गोवा में 49.04%, गुजरात में 37.83%, कर्नाटक में 41.59%, मध्य प्रदेश में 44.67%, महाराष्ट्र में 31.55%, उत्तर प्रदेश में 38.12% और पश्चिम बंगाल में 49.27% प्रतिशत मतदान हुआ है.
सुबह 11 बजे तक 25.41% मतदान
लोकसभा चुनावों के तीसरे फेज के चुनाव में सुबह 11 बजे तक 25.41% मतदान हुआ है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक असम में 27.34, बिहार में 24.41%, छत्तीसगढ़ में 29.90% दादर और नगर हवेली और दमन और दीव में 24.69%, गोवा में 30.94%, गुजरात में 24.35%, कर्नाटक में 24.48%, मध्य प्रदेश में 30.21%, महाराष्ट्र में 18.18%, उत्तर प्रदेश में 26.12% और पश्चिम बंगाल में 32.82% फीसदी मतदान हुआ है.
सुबह 9 बजे तक 10.57% हुआ मतदान
लोकसभा चुनावों के तीसरे फेज के तहत सुबह 9 बजे तक 10.81 फीसदी वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक असम में 10.12 फीसदी, बिहार में 10.41 फीसदी, छ्त्तीसगढ़ में 13.24 फीसदी, दादरा एंव नगर हवेली और दमन एवं दीउ में 10.13 फीसदी, गोवा में 13.02 फीसदी, गुजरात में 9.87 फीसदी, कर्नाटक में 9.45 फीसदी, मध्य प्रदेश में 14.43 फीसदी, महाराष्ट्र में 6.64 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 12.94 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 15.85 फीसदी मतदान हुआ.
इन सीटों पर हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 11 राज्यों की 93 सीटों पर आज वोटिंग हुई. शाम 5 बजे तक औसत वोटिंग 60 फीसदी के आसपास रही.
- असम- 4
- बिहार-5
- छत्तीसगढ़-7
- कर्नाटक-14
- गोवा-2
- गुजरात-25
- मध्य प्रदेश-9
- महाराष्ट्र- 11
- उत्तर प्रदेश-10
- बंगाल-4
- दमन और दीव- 2
- जम्मू-कश्मीर-1
इन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद
आज यानी तीसरे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक हुई. आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश में विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, गुना शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजगढ़ में दिग्विजय सिंह, डिंपल यादव, अक्षय यादव, आदित्य यादव के किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो गया.
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: विपक्ष पर बरसे PM मोदी, कहा- ‘आतंकियों के बेकसूर होने का सर्टिफिकेट बांट रही कांग्रेस’