कांग्रेस को IT का ₹1700 करोड़ का नोटिस: राहुल बोले- सरकार बदली तो लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर कार्रवाई होगी, ये मेरी गारंटी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Congress Income Tax Case Update: कांग्रेस को मिले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने शुक्रवार की शाम को प्रतिक्रिया दी. राहुल ने ट्वीट कर कहा— “ये ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ है. जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी! और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की! ये मेरी गारंटी है.”

बता दें कि इससे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आयकर विभाग) ने 29 मार्च की सुबह कांग्रेस को 1700 करोड़ रुपए का नया डिमांड नोटिस जारी किया था. मीडिया में खबरें आ रही हैं कि यह डिमांड नोटिस 2017-18 से 2020-21 के लिए है. इसमें जुर्माने के साथ ब्याज भी शामिल है. इस नए नोटिस को लोकसभा चुनाव से पहले नकदी संकट से जूझ रही कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इसीलिए कांग्रेस ने इसके विरोध में अब ऐड़ी—चोटी का जोर लगा दिया है.

 

अगले हफ्ते Supreme Court का दरवाजा खटखटाएगा विपक्ष

कांग्रेस पार्टी अकाउंट फ्रीज मामले में अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. एक दिन पहले 28 मार्च को ही दिल्ली हाईकोर्ट ने टैक्स असेसमेंट को लेकर दायर कांग्रेस की याचिका खारिज कर दी थी. उसके बाद आज जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस पार्टी को 1700 करोड़ का दूसरा नोटिस भेजा तो शुक्रवार दोपहर में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

कांग्रेस बोली- पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन फाइल करेंगे

कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि पिछले 7 साल में बीजेपी को जो पॉलिटिकल डोनेशन मिले इसकी पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, हम चाहते हैं वो सार्वजनिक किया जाए. कांग्रेस आलाकमान ने कहा— “हमने तय किया है कि हम कोर्ट में एक पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन फाइल करेंगे और यह मांग करेंगे कि बीजेपी से 4600 करोड़ रुपए की टैक्स डिमांड वसूला जाए.”

सामूहिक रणनीति बनाकर विरोध करेंगे: कांग्रेसी नेता

कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि हमारी पार्टी के अलावा कई और राजनीतिक दलों को भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटिस भेजा है. ये भारतीय लोकतंत्र पर हमला है. हम समान विचारधारा वाले दलों से बात करके सामूहिक रणनीति बनाकर इसका विरोध करेंगे.

More Articles Like This

Exit mobile version