Rajasthan Election 2023 Latest News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है. शाम 6:00 बजे तक वोटिंग की जाएगी. लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. प्रदेश में कुल 51,507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें शहरी क्षेत्र में 10,501 मतदान केंद्र और ग्रामीण क्षेत्र में 41,006 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. आइए जानते हैं 11 बजे तक किस जिले में कितने प्रतिशत मतदान हुआ है.
(Rajasthan Vidhan Sabha Voting) 11 बजे तक राजस्थान में कितना मतदान
आपको बता दें कि राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 24.74% वोटिंग हो गई है. मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर लोगों की लाइनें लगी हैं. लोग बढ़-चढ़कर वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं. इस बार राजस्थान को वोटरों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिल रहा है.
राजस्थान में जिलेवार मतदान प्रतिशत
अजमेर- 22.43, अलवर- 26.15, बांसवाड़ा- 26.37, बारां- 28.91 प्रतिशत मतदान
बाड़मेर- 22.11, भरतपुर- 27.00, भीलवाड़ा- 23.85, बीकानेर- 24.52 प्रतिशत मतदान
बूंदी- 25.42, चित्तौड़गढ़- 24.87, चूरू- 25.09, दौसा- 22.73 प्रतिशत मतदान
धौलपुर- 30.25, गंगानगर- 22.82, हनुमानगढ़- 29.16, जैसलमेर- 25.24 प्रतिशत मतदान
सुबह 11 बजे तक अलग-अलग विधानसभा में कितना मतदान हुआ
कोटा
कोटा उत्तर में 25.62 % हुआ मतदान
कोटा दक्षिण 26.09%, लाडपुरा में 27.90%
पीपल्दा में 27.43% तो रामगंजमंडी में 26.66%
वहीं, सांगोद में सबसे ज्यादा 28.23% हुआ मतदान
सांचौर
सांचौर में 11 बजे तक 25.58% प्रतिशत हुआ मतदान.
जयपुर
जयपुर में 11 बजे तक 25.19 प्रतिशत मतदान
ब्यावर
ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में 11 बजे तक 23.79 प्रतिशत मतदान हुआ है.
नागौर जिले की दस विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक प्रतिशत मतदान
जायल 22.03%
नागौर 22.47%
लाडनूं 23.66%
डीडवाना 22.03%
खींवसर 22.04%
मेड़ता 21.21%
डेगाना 20.54%
मकराना 24.06%
परबतसर 25.83%
नावां 23.04%
भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक प्रतिशत मतदान
भीलवाड़ा कुल 7 विधानसभा में – 23.85 वोटिंग
आसींद में – 23.31
मांडल में – 25.98
सहाड़ा में – 22.09
भीलवाड़ा – 22.96
शाहपुरा – 22.85
जहाजपुर – 25.20
मांडलगढ़ – 24.63
ये भी पढ़ें- ‘चुनावी रोटी सेंकने के लिए लाया गया 75% आरक्षण’, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने CM नीतीश पर कसा तंज