Rajasthan Election 2023: राजस्थान में जमकर हुआ मतदान, जानिए किस जिले में कितना प्रतिशत पड़ा वोट

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajasthan Election 2023 Latest News:  राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है. शाम 6:00 बजे तक वोटिंग की जाएगी. लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. प्रदेश में कुल 51,507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें शहरी क्षेत्र में 10,501 मतदान केंद्र और ग्रामीण क्षेत्र में 41,006 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. आइए जानते हैं शाम 5 बजे तक किस जिले में कितने प्रतिशत मतदान हुआ है.

(Rajasthan Vidhan Sabha Voting) शाम 5 बजे तक कितना मतदान
राजस्थान विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 68.24 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं, प्रदेश की राजधानी जयपुर में करीब 69 फीसदी वोट पड़े. राजस्थान में इस बार मतदाताओं में जमकर उत्साह देखने को मिला है. बता दें कि इन चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे, जिसके बाद पता चलेगा कि जनता ने अगले पांच सालों के लिए विकास की जिम्मेदारी किसे सौंपी है.

धौलपुर  
धौलपुर में चारों विधानसभा में शाम 5 बजे तक 74.11 प्रतिशत हुआ मतदान 
धौलपुर विधानसभा  – 73.36
बाड़ी विधानसभा      -79.28
राजाखेड़ा विधानसभा  -74.01 
बसेड़ी विधानसभा     – 69.00

बांसवाड़ा
बांसवाड़ा में शाम 5 बजे तक 72.49 प्रतिशत हुआ मतदान
सबसे अधिक बागीदौरा विधानसभा में 78.21 प्रतिशत हुआ मतदान
घाटोल सीट पर 76.58 प्रतिशत हुआ मतदान
बांसवाड़ा सीट पर 71.17 प्रतिशत हुआ मतदान
कुशलगढ़ सीट पर 74.09 प्रतिशत हुआ मतदान
गढ़ी सीट पर 63.08 प्रतिशत हुआ मतदान 

राजसमंद 
राजसमंद जिले की चारों विधानसभा सीटों पर शाम 5:00 बजे तक कुल 66.75% प्रतिशत मतदान हुआ. 
शाम 5:00 बजे तक कुल 66.75% प्रतिशत हुआ मतदान 
भीम में शाम 5 बजे तक 64.38% प्रतिशत हुआ मतदान 
कुंभलगढ़ में शाम 5 बजे तक 64.63% प्रतिशत हुआ मतदान 
राजसमंद में शाम 5 बजे तक 67.49% प्रतिशत हुआ मतदान 
नाथद्वारा में शाम 5 बजे तक 70.34% प्रतिशत हुआ मतदान 

डूंगरपुर 
डूंगरपुर जिले में 5 बजे तक 65.86 प्रतिशत मतदान हुआ.
डूंगरपुर में 59.83 प्रतिशत
चौरासी में 70.57 प्रतिशत
सागवाड़ा में 66.97 प्रतिशत 
आसपुर में 66.23 प्रतिशत  

भीलवाड़ा जिले में 5 बजे तक 68.39 प्रतिशत मतदान हुआ.
टाइम – 5 बजे तक
आसींद में – 67.38
मांडल में – 72.65
सहाड़ा में – 67.24
भीलवाड़ा – 62.26
शाहपुरा – 66.39%
जहाजपुर – 71.27
मांडलगढ़ – 72.19

 
करौली 
करौली की चारों विधानसभा सीटों पर 5 बजे तक 65.12 प्रतिशत मतदान हुआ.
करौली में 70.26 
सपोटरा में 67.50 
टोडाभीम में 60.05 
हिंडौन में 63.14 

जोधपुर में शाम पांच बजे तक विधानसभा वार मतदान प्रतिशत
जोधपुर शहर    – 60.63%
सरदारपुरा  – 60.30%
लूणी  – 60.70%
बिलाड़ा  – 61.59%
सूरसागर  – 62.83%
ओसियां  – 69.39%
लोहावट  – 70.67%
शेरगढ़  – 70%
भोपालगढ़  – 60.92%
फलोदी – 63.29%

जैसलमेर
जैसलमेर जिले में शाम 5 बजे तक कुल मतदान 76.57 प्रतिशत 
जैसलमेर विधानसभा -72.54 प्रतिशत
पोकरण विधानसभा -81.12 प्रतिशत

अजमेर
अजमेर जिले में शाम 5 बजे तक 65.60 फीसदी मतदान हुआ.
किशनगढ़ में 68.68 फीसदी
पुष्कर में 68.27 फीसदी
अजमेर नॉर्थ में 61.57 फीसदी
अजमेर दक्षिण में 60.42 फीसदी
नसीराबाद में 69.8 फीसदी
ब्यावर में 64.11 फीसदी
मसूदा में 63.16 फीसदी
केकड़ी में 67.35 फीसदी

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने राजस्थान को धकेला पीछे, अब सनातन को खत्म करने का ऐलान, पीएम ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

नोट- यहां दिए गए वोट के आकड़े शाम 5 बजे तक हैं. आगे अपडेट जारी है…

More Articles Like This

Exit mobile version