Rajasthan Chunav 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. विधानसभा में वोटिंग की तारीख में परिवर्तन किया गया है. दरअसल, राजस्थान में मतदान की तारीख में बदलाव किया गया है. अब राजस्थान में 23 नवंबर नहीं बल्कि 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. दरअसल, इसके पीछे की मुख्य वजह देव उठनी एकादशनी है.
इसे राजस्थान के प्रमुख त्यौहार के तौर पर मनाया जाता है. इस खास दिन पर राजस्थान में हजारों की संख्या में शादियां होती है. इस बात का ध्यान रखते हुए चुनाव आयोग ने राजस्थान में मतदान की तारीख बदल दी है.
चुनाव आयोग ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख 23 नवंबर से बदलकर 25 नवंबर कर दी है, मतगणना 3 दिसंबर को होगी। pic.twitter.com/6gSqQLXiGJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2023
शादी के अवसर पर भारी संख्या में लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं. ऐसे में लोगों से लेकर कई राजनेताओं ने तारीख बदलने की मांग की थी. अब चुनाव आयोग ने तारीख को बदल दिया है. अन्य सभी चुनावी राज्यों में मतदान अपने निर्धारित समय से ही होगा. वहीं, चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को एक साथ आएगा.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: राजस्थान में मतदान के दिन होगी 50 हजार से अधिक शादियां, जानिए खास वजह