वाराणसी में कल रोड शो, 14 को नामांकन, जानिए पीएम मोदी का शेड्यूल; बीजेपी ने तैयारियां की पूरी

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को वाराणसी पहुंचेंगे. वह 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन करेंगे. बीजेपी के कार्यकर्ता और संसदीय क्षेत्र के लोग पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 13 मई को पीएम मोदी वाराणसी में एक भव्य रोड शो करेंगे. वहीं, इसके एक दिन बाद यानी 14 मई को पीएम मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे. यहां पर पीएम मोदी की दो दिवसीय यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों को लेकर जानकारी ली. पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी की एक टीम शुक्रवार को ही वाराणसी पहुंच गई.

जानिए पीएम मोदी का शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को वाराणसी पहुंचेंगे. जहां पर वो दो दिन रहेंगे. 13 मई शाम 5 बजे पीएम मोदी रोड शो करेंगे. ठीक इसके अगले दिन मंगलवार को पीएम सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर काल भैरव के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वो एनडीए के नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे. ये बैठक चुनाव से संबंधित होगी. इसी के साथ इस बैठक के माध्यम से वह पूर्वांचल के सियासी माहौल को भी समझेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी 11 बजकर 40 मिनट पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के बाद पीएम मोदी 12 बजकर 15 मिनट पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे. फिर यहां से वो झारखंड के लिए रवाना हो जाएंगे.

पीएम के स्वागत के लिए खास तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं मे खास उत्साह है. पीएम के तय रोड शो को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. पीएम का ये रोड शो लंका स्थित मालवीय प्रतिमा से काशी विश्वनाथ धाम तक ‘मिनी इंडिया’ की झलक पेश करेगा. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के रोड शो के दौरान तमाम राज्यों के लोग पारंपरिक पोशाक में पीएम का स्वागत करेंगे.

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर उत्तर प्रदेश के मंत्री दयाशंकर मिश्र ने बताया कि पीएम के नामांकन से पहले आयोजित रोड शो में काशी की जनता एकजुट होकर अनेकता में एकता का संदेश देते हुए उनका भव्य स्वागत करेगी. सामाजिक संगठन एवं सोसायटी के लिए अलग-अलग बिंदु निर्धारित किए गए हैं. रोड शो मार्ग के सभी बिंदुओं पर, तमाम समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग अपनी वेशभूषा के माध्यम से अपनी-अपनी संस्कृतियों का प्रदर्शन करेंगे. पीएम के स्वागत में शंखनाद, ढोल की थाप, नृत्य, संगीत और पुष्प वर्षा की जाएगी.

यह भी पढ़ें: हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक समझती है टीएमसी; ममता के गढ़ में बरसे पीएम मोदी

Latest News

Japan: शिगेरू किशिदा को जापान की संसद ने देश का नया PM चुना

Japan: नवनिर्वाचित सत्तारूढ़ पार्टी एलडीपी के नेता शिगेरू इशिबा को जापान की संसद ने देश का नया प्रधानमंत्री चुन...

More Articles Like This

Exit mobile version