Rupali Ganguly joins BJP: टीवी की ‘अनुपमा’ की राजनीति में एंट्री, बीजेपी में हुईं शामिल रुपाली गांगुली

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rupali Ganguly joins BJP: टीवी शो ‘अनुपमा’ से दर्शकों का दिल जीतने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने एक्टिंग के बाद राजनीति में एंट्री की है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के बीच आज एक्ट्रेस भारतीय जनता पार्टी में (BJP) में शामिल हो गई हैं. रुपाली गांगुली दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में BJP की सदस्यता ग्रहण की. एक्ट्रेस को पटका पहनाकर और गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया.

सामने आया रूपाली गांगुली का बयान

BJP की सदस्यता ग्रहण करने के बाद एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने कहा, “जब मैं विकास के इस ‘महायज्ञ’ को देखती हूं तो मुझे लगता है कि क्यों ना मैं भी इसकी सहभागी बनूं… मुझे आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही और अच्छा कर सकूं.”

ये भी पढ़ें- Delhi Congress: चुनाव के बीच दिल्ली कांग्रेस को बड़ा झटका, इन दो नेताओं ने छोड़ा हाथ का साथ

रुपाली की जबरदस्त है पॉपुलैरिटी

बता दें कि एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ से अपने घर-घर में पहचान बनाई हैं. अपनी दमदार एक्टिंग से रूपाली टीवी इंडस्ट्री पर राज करती है. दर्शकों को उनका किरदार खूब पसंद आता है. एक्ट्रेस आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है.

More Articles Like This

Exit mobile version