Shekhar Suman: ‘मैं बाहर निकलने का ऑप्शन चुनूंगा…’ BJP जॉइन करने के बाद शेखर सुमन ने इस बयान से मचाई खलबली

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shekhar Suman: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामा था. एक्टर ने इससे पहले कांग्रेस पार्टी से पटना साहिब से लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ा था. हालांकि, वहां उन्हें हार का सामान करना पड़ा. शेखर ने 3 साल बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए हो रही वोटिंग के बीच बीजेपी में शामिल हो गए. इसी बीच एक्टर के एक बयान ने खलबली मचा दी है.

‘मैं अभी भी एक अभिनेता बनना चाहता हूं’

एक इंटरव्यू के दौरान शेखर सुमन ने कहा, “मैं अभी भी एक अभिनेता बनना चाहता हूं जो राजनीति का हिस्सा है ताकि यह मुझे अपनी इंडस्ट्री और अपने राज्य के लिए उस तरह की चीजें करने के लिए सशक्त बनाए जो मैं करना चाहता हूं. मैं किसी राजनीतिक उथल-पुथल और बहस में नहीं पड़ना चाहता और न ही मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा है. मैं कोई राजनेता नहीं हूं. मैं राजनीति में नहीं रहना चाहता और फिर भी राजनीति में रहना चाहता हूं और उस तरह की चीजें करना चाहता हूं जो मैं करना चाहता हूं.”

इस वजह से छोड़ देंगे पार्टी

शेखर सुमन ने अपने राजनीतिक लक्ष्यों को लेकर कहा, “ऐसा नहीं है कि अगर मैं रिजल्ट देने में सक्षम नहीं हूं, तो भी मैं रुकूंगा. मैंने अपने लिए एक समय सीमा तय कर ली है और अगर मैंने खुद से जो वादा किया है, उसे पूरा करने में मैं सक्षम नहीं हूं, तो मैं बाहर निकलने का ऑप्शन चुनूंगा. मैं यहां एक खास कारण से आया हूं – सेवा करने के लिए. अगर मैं सेवा करने में असमर्थ होता हूं तो केवल इसके लिए वहां रहने का कोई मतलब नहीं है. लेकिन जब आप इतनी पॉजिटिविटी और दृढ़ संकल्प के साथ आते हैं, तो भगवान भी मदद करता है.”

ये भी पढ़ें- Eijaz Khan ने पवित्रा पुनिया संग अपने ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, बोले- “मैं अकेला रहकर खुश हूं…”

एक्टर ने की पीएम की तारीफ

इस दौरान शेखर सुमन ने पीएम मोदी के भी तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा, “और यहां एक व्यक्ति था जो आया और चीजों को सीधा कर दिया. अब हर भारतीय जब देश से बाहर जाता है तो उसे भारतीय होने पर गर्व महसूस होता है. भारत की छवि आज निखर कर सामने आई है. और मुझे लगता है कि एक व्यक्ति है जो इसके लिए जिम्मेदार है और वह श्री नरेंद्र मोदी जी हैं. हर किसी को अपना हाथ मिलाने और इसे मजबूत करने की जरूरत है.”

Latest News

अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! अंडमान जलक्षेत्र में भारतीय तट रक्षक ने जब्त की 5 टन ड्रग्स

Indian Coast Guard: भारतीय तट रक्षक ने अंडमान जलक्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. इंडियन...

More Articles Like This

Exit mobile version