Sikkim Assembly Election Result 2024: सिक्किम विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं. यहां 32 विधानसभा सीटों में से 31 पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने एकतरफा जीत दर्ज की है. सीएम प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाले सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा वाले पार्टी के जीत पर पीएम मोदी ने SKM और सीएम प्रेम सिंह तमांग को जीत की बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि हम सिक्किम के विकास के लिए एक साथ काम करेंगे.
I thank all those who voted for @BJP4Sikkim in the Assembly Elections. I also appreciate the efforts put in by our Karyakartas. Our Party will always be at the forefront of working towards Sikkim’s development and fulfilling people’s aspirations.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2024
पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद
पीएम मोदी ने सिक्किम विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर एक्स पर पोस्ट कर कहा, “मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने सिक्किम में बीजेपी को वोट दिया. मैं हमारे कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए कोशिशों की भी सराहना करता हूं. हमारी पार्टी सिक्किम के विकास और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेगी.
Congratulations to SKM and CM @PSTamangGolay for their victory in the Sikkim Assembly Elections 2024. I look forward to working with the State Government to further the progress of Sikkim in the coming times.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2024
पीएम मोदी ने SKM और सीएम प्रेम सिंह तमांग को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए एसकेएम को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “एसकेएम और सीएम प्रेम सिंह तमांग को सिक्किम विधानसभा चुनाव 2024 में उनकी जीत के लिए बधाई. मैं आने वाले समय में सिक्किम के विकास को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.”
Thank you for your kind words and support, Hon’ble PM @narendramodi Ji. We are committed to continuing our efforts towards the development and prosperity of Sikkim. We look forward to collaborating with you to achieve our shared goals for the betterment of our state. Your… https://t.co/bXiwuBAj34
— Prem Singh Tamang (Golay) (@PSTamangGolay) June 2, 2024
जानिए चुनावी रुझान
सिक्किम विधानसभा चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को भारी बहुमत मिली है. सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों में से 31 पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वहीं, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी SDF के खाते में एक सीट आई है. सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) ने एकमात्र श्यारी विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस के हाथ एक भी सीट नहीं आई है.