Sikkim Vidhan Sabha Chunav Results 2024: सिक्किम में प्रचंड जीत की तरफ SKM, नहीं खुला भाजपा-कांग्रेस का खाता!

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sikkim Vidhan Sabha Chunav Results 2024: आज यानी 2 जून को नॉर्थ ईस्ट के दो राज्य सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश वोटों की गिनती जारी है. नजीजों में एक बार फिर सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) भारी मतों से बढ़त बनाई हुई है.

लेटेस्ट आकड़ों के मुताबिक, सीएम प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाले सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने सिक्किम विधानसभा चुनावों में सत्ता बरकरार रखी है. क्योंकि, यहां SKM 32 विधानसभा सीटों में से 17 के बहुमत के आंकड़े को पार कर गया है. एसकेएम ने 18 सीटें जीती हैं और 13 सीटों पर आगे चल रही है. वोटों की गिनती जारी है.

सिकिक्म में एक बार फिर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा की सत्ता में वापसी होती दिख रही है. रुझानों के मुताबिक, SKM को यहां प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुला है. अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं तो एसकेएम के लिए इस जीत का मतलब होगा कि सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग फिर यहां के सीएम बनेंगे.

2013 में बनाई थी पार्टी

ज्ञात हो कि चामलिंग की अगुवाई वाले एसडीएफ के संस्थापक सदस्य रहे प्रेम सिंह तमांग ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ बगावत कर 2013 में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा बनाया था. उन्होंने एसडीएफ पर भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाया था. गठन के अगले ही साल 2014 के विधानसभा चुनावों में एसकेएम ने 10 सीटें जीती थीं. इसके बाद 2019 सिक्किम विधानसभा चुनाव में SKM 32 में से 17 सीटों पर जीत कर सरकार बनाई थी. वहीं, इस बार सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा बड़ी जीत दर्ज करती नजर आ रही है.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This